लखनऊ (ब्यूरो)। आशियाना थानाक्षेत्र के महाराजा बिजली किला के पास थान सवार रईसजादों ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। विरोध करने पर आरोपी बदसुलूकी कर हाथापाई पर उतारू हो गए। इसके बाद आरोपी बाइक से चाभी निकाल घटनास्थल से फरार हो गए। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्जकर जांच शुरू कर दी है। सरोजनीनगर के नई बस्ती निवासी रवींद्र सिंह अपनी बाइक से सेक्टर-एन से स्मृति चौराहे से होकर बंगला बाजार की तरफ जा रहे थे। पीड़ित का आरोप है कि महाराजा बिजली किला के पास बैगर नंबर प्लेट की थार सवार रईसजादों ने उनकी बाइक पर टक्कर मार दी। जिससे पीड़ित सड़क पर गिरकर जख्मी हो गए। विरोध करने पर रईसजादे गाड़ी से उतर कर बदसुलूकी कर उन्हें पीटने लगे। हालांकि, राहगीरों की भीड़ एकत्र होने पर आरोपी पीड़ित की बाइक की चाभी छीनकर घटनास्थल से फरार हो गए। प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दबंगों की पहचान कराई जा रही है।

****************************************

छात्रा लापता, अपहरण की आशंका

महानगर थाना क्षेत्र के अकबरनगर में घर से कोचिंग के लिए निकली छात्रा लापता हो गई। परिजनों ने अपने स्तर पर बेटी की तलाश की, लेकिन जब वह नहीं मिली तो संबंधित थाने में एक युवक के खिलाफ लिखित शिकायत देते हुए अपहरण की धाराओं में एफआईआर दर्ज करा दी है। अकबरनगर फैजाबाद रोड निवासी पीड़ित महिला ने बताया कि तीन जनवरी शाम करीब चार बजे उनकी बेटी (16) घर से कोचिंग के लिए निकली थी। उसके बाद से वह घर नहीं लौटी। काफी तलाश के बाद भी उसका पता नहीं चला। इसी बीच जानकारी हुई कि एक युवक बेटी को बहलाकर अपने साथ ले गया है। परिजनों ने किसी अनहोनी की आशंका पर अज्ञात युवक पर अपहरण का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। थाना प्रभारी प्रशांत मिश्र के मुताबिक, छात्रा के क्लास में पढ़ने वाले बच्चों से भी पूछताछ की जा रही है।