लखनऊ (ब्यूरो)। हजरतगंज थाना क्षेत्र के डालीबाग पुलिस चौकी से करीब 150 मीटर की दूरी पर एक कार में गुरुवार दोपहर संदिग्ध हालत में शव मिलने से हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों ने व्यक्ति को कार में बेसुध हालत में देखा तो मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस जांच में सामने आया कि गुडम्बा के गायत्रीपुरम का रहने वाला मनोज श्रीवास्तव (60) पिछले 24 घंटे से लापता था। उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट गुडम्बा थाने में दर्ज थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

रिस्पांस न मिलने पर दी गई सूचना

गुरुवार दोपहर करीब 12.30 बजे हजरतगंज थाना क्षेत्र के डालीबाग स्थित गन्ना संस्थान के पास एक क्रेएटा कार खड़ी थी। अंदर ड्राइवर सीट पर एक व्यक्ति बेसुध पड़ा था। आसपास के लोगों ने कार को हटवाना चाहा तो अंदर से कोई रिस्पांस नहीं आया। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई। सूचना पर डालीबाग चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची। पाया कि अंदर व्यक्ति बेसुध पड़ा है। जिसके बाद उसे बाहर निकालकर नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दस्तावेज के आधार पर पुलिस ने व्यक्ति की पहचान की और सूचना परिजनों को दी गई।

एनबीआरआई से रिटायर्ड थे मनोज

पुलिस के मुताबिक, मनोज गायत्रीपुरम में पत्नी के साथ रहते थे। उनका बेटा कनाडा शिफ्ट हो गया है। हजरतगंज थाना प्रभारी विक्रम सिंह के मुताबिक, मनोज नेशनल बोटेनिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट (एनबीआरआई) में बतौर टेक्नीशियन पद पर तैनात थे। वह अब रिटायर्ड हो चुके थे। वहीं, मनोज की गाड़ी में शराब की बोतलें भी मिली हैं। पुलिस मनोज की मौत का कारण पता लगाने में जुटी है।

ऑफिस जाने की बात कहकर निकले

मृतक की पत्नी ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि मनोज बुधवार सुबह किसी काम से ऑफिस जाने की बात कहकर घर से निकले थे, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटे। पहले तो काफी खोजबीन की गई, लेकिन जब मनोज नहीं मिले तो मामले की सूचना गुडम्बा थाना पुलिस को दी गई थी, जहां पर उनकी गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज है। बहरहाल, पुलिस ने मनोज का मोबाइल कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुट गई है।