लखनऊ (ब्यूरो)। एक तरफ जहां शहीद पथ पर 45 से अधिक प्वाइंट्स पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की तैयारी की जा रही है, वहीं दूसरी तरफ हादसों को रोकने के लिए टूटी रेलिंग्स को भी दुरुस्त करने के लिए सर्वे शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही पेड़ों की कटाई-छंटाई का काम भी शुरू होने वाला है।

मंडलायुक्त ने दिए निर्देश

हाल ही में मंडलायुक्त डॉ। रोशन जैकब ने निर्माणाधीन कानपुर लखनऊ एक्सप्रेस-वे और शहीद पथ का निरीक्षण किया था और निर्देश दिए थे कि शहीद पथ पर कैमरे लगाए जाएं साथ ही टूटी रेलिंग दुरुस्त करने के साथ ही पेड़ों की कटाई-छंटाई भी की जाए। उक्त निर्देश के बाद उन स्थानों को फाइनल कर लिया गया है, जहां पर कैमरे लगाए जाने हैैं। वहीं दूसरी तरफ, अब टूटी रेलिंग दुरुस्त करने के लिए भी कवायद शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही अगर कहीं भी कोई गड्ढा है तो उसे फिल किया जाएगा, ताकि हादसों को रोका जा सके।

कट भी किए गए बंद

मंडलायुक्त के निर्देश पर निर्माणाधीन कानपुर लखनऊ एक्सप्रेस-वे के गैर जरूरी कट भी बंद कर दिए गए हैैं। जिससे फायदा यह है कि अब जाम की समस्या कुछ हद तक कम हो गई है। यहां पर पुलिस और एनएचएआई की टीमें लगातार मॉनीटरिंग कर रही हैैं और ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई कर रही हैैं, जो जल्दबाजी के कारण जाम लगाते हैैं।

हेल्थ एटीएम भी दुरुस्त हो रहे

मंडलायुक्त के निर्देश के बाद शहर में एक दर्जन से अधिक स्थानों पर लगे हेल्थ एटीएम को भी दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया गया है। पहले तो यह देखा जा रहा है कि कितने ऐसे हेल्थ एटीएम हैैं, जो पूरी तरह से संचालित नहीं है, उन्हें तत्काल प्रभाव से संचालित किया जाएगा। इसके साथ ही अगर किसी हेल्थ एटीएम में जांच किट इत्यादि की व्यवस्था नहीं है तो वहां पर किट इत्यादि की व्यवस्था की जाएगी। वहीं, कई नए स्थानों पर भी किट लगाने की तैयारी हो रही है, जिससे अधिक से अधिक लोग इस व्यवस्था का लाभ ले सकें। स्मार्ट रोड्स के प्रोजेक्ट को भी दिसंबर तक पूरा किया जाएगा और रिपोर्ट मंडलायुक्त के पास भेजी जाएगी। पहले के मुकाबले अब इस प्रोजेक्ट में रफ्तार आई है।