लखनऊ (ब्यूरो)। एलडीए टीम ने मोहनलालगंज के पूरनपुर में अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की। इसके अलावा सुशांत गोल्फ सिटी थानाक्षेत्र के अंतर्गत प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किये जा रहे तीन अवैध निर्माणों को सील किया गया।

कॉलोनी विकसित हो रही थी

प्रवर्तन जोन-2 की जोनल अधिकारी प्रिया सिंह ने बताया कि बृजेश यादव व अन्य द्वारा मोहनलालगंज के पूरनपुर में किसान पथ के किनारे लगभग छह बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य करते हुए कालोनी विकसित की जा रही थी। प्राधिकरण से लेआउट स्वीकृत कराये बिना की जा रही इस अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किये गये थे। उक्त आदेश के अनुपालन में सहायक अभियंता वाईपी सिंह के नेतृत्व में टीम ने डेवलपर द्वारा स्थल पर विकसित की गयी कच्ची-पक्की सड़क व भूखंडों के डिमार्केशन के लिए ईंटों से किये गये चिनाई आदि के कार्य को ध्वस्त कर दिया।

कमरों का निर्माण हो रहा था

आदर्श मिश्रा व अन्य द्वारा सुशांत गोल्फ सिटी के अंतर्गत सेक्टर-एफ-1 के पास झिलझिलापुरवा में लगभग 1800 वर्गफिट क्षेत्रफल के भूखंड पर भूतल पर दुकानें, प्रथम व द्वितीय तल पर कमरों का निर्माण कराया जा रहा था। वहीं, सुधीर जायसवाल द्वारा सुशांत गोल्फ सिटी थानाक्षेत्र के अंतर्गत रामसेवकपुरम में लगभग 1500 वर्गफिट क्षेत्रफल तथा अखिलेश कुमार सिंह द्वारा 1500 वर्गफिट क्षेत्रफल के भूखंड पर अवैध रूप से निर्माण कार्य कराया जा रहा था। प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किये जा रहे इन तीनों अवैध निर्माणों के विरुद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए सीलिंग के आदेश पारित किये गये थे। जिसके अनुपालन में प्रवर्तन टीम द्वारा तीनों भवनों को सील कर दिया। टीम की ओर से अन्य अवैध निर्माणों को भी जल्द सील कर दिया जाएगा।