लखनऊ (ब्यूरो)। इंदिरा नगर सेक्टर 20 में रहने वाले रिटायर्ड आईएएस अफसर देवेंद्र नाथ दुबे की पत्नी मोहिनी की हत्या के मामले में पुलिस नीली स्कूटी सवार दो संदिग्धों के करीब पहुंच गई है। हत्या के बाद नीली स्कूटी सवारों को हत्या व लूट का संदिग्ध मानकर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। वारदात के बाद हत्यारे घर में लगे सीसीटीवी का डीवीआर उखाड़ कर साथ ले गए थे। हालांकि, पुलिस ने करीब 15 किमी तक सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगाले। घटनास्थल से सात किमी दूर कैंट एरिया में हेलमेट उतराने पर दोनों के चेहरे एक कैमरे में कैद भी हुए। तस्वीर साफ होने के बाद पुलिस ने नीली स्कूटी सवार दोनों संदिग्धों की तलाश तेज कर दी है।

पीछे बैठे युवक के पास था बैग

रिटायर्ड आईएएस की पत्नी मोहिनी की हत्या और घर में लूटपाट करने के बाद नीली स्कूटी सवार दोनों संदिग्ध रिंग रोड से होते हुए पॉलीटेक्निक चौराहे होते है 1090 के रास्ते कैंट की तरफ फरार हुए। पुलिस की अलग-अलग टीमों ने इंदिरा नगर से लेकर कैंट चौराहे तक लगे सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले। कई कैमरों में वे कैद हुए हैं। बिना नंबर की नीली स्कूटी चलाने वाला युवक हेलमेट लगाए है जबकि पीछे बैठे शख्स का चेहरा खुला था और उसके कंधे पर बैग लदा नजर आ रहा है।

90 लाख रुपये अकाउïंट में हैं सेफ

संडे को मामले की जांच पड़ताल करने एसीपी गाजीपुर व इंस्पेक्टर गाजीपुर के साथ ही पुलिस के अफसर रिटायर्ड आईएएस अफसर देवेंद्र नाथ दुबे के इंदिरा नगर सेक्टर 20 स्थित आवास पर पहुंचे। घटना के बाद एक बात निकल कर आई थी कि 15 दिन पहले ही उन्होंने गोमती नगर स्थित अपनी एक प्रॉपर्टी 90 लाख रुपये में बेची थी। आशंका जताई जा रही थी कि कहीं पैसा घर में होना ही तो हत्या की वजह नहीं है, लेकिन रिटायर्ड आईएएस अफसर से जानकारी के बाद यह बात साफ हो गई कि पैसा घर पर नहीं था। वह बैैंक अकाउïंट में सेफ है। हालांकि, उन्होंने कैश व ज्वैलरी लूटे जाने की बात कही है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका कि कैश व ज्वैलरी कितने की थी।

दूसरे दिन भी कर्मचारियों से करीबियों से हुई पूछताछ

पुलिस ने रिटायर्ड आईएएस अफसर के करीबियों और कर्मचारियों से गहनता से पूछताछ की। इसके अलावा कई बिंदुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है। घटना से तीन दिन पहले रिटायर्ड आईएएस अफसर का घर छोड़ कर गए किराएदार के अलावा उनके घर आने जाने वाले सभी लोगों से डिटेल खंगाली जा रही है। फैमिली कनेक्शन के साथ-साथ कई बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है।