लखनऊ (ब्यूरो)। जिला निर्वाचन अधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने चार जून को होने वाली मतगणना की तैयारियों को लेकर बैठक की और कई बिंदुओं पर निर्देश जारी किए। उन्होंने स्पष्ट किया कि सुबह आठ बजे से काउंटिंग शुरू होगी। सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखने के साथ ही काउंटिंग स्थल से करीब 200 मीटर की दूरी पर वाहन पार्क होंगे।

सुबह 6 बजे पहुंचेंगी काउंटिंग पार्टियां
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चार जून की सुबह छह बजे सभी कॉउंटिंग पार्टिया रमाबाई स्थल पहुंच जाएंगी और 8 बजे से मतगणना प्रारंभ हो जाएगी। इसके साथ पोस्टल बैलेट की गणना भी 8 बजे से शुरू होगी।

मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे
कोई भी मतगणना अभिकर्ता या मतगणना कर्मी मोबाइल या कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को अपने साथ अंदर नही ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि आरओ टेबल पर कैलकुलेटर की व्यवस्था की गई है।

दूसरी टेबल पर नहीं जा सकेंगे
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना अभिकर्ता अपने पास के अनुसार निर्धारित विधानसभा एवं टेबल के आवंटन के आधार पर स्थान ग्रहण करेंगे। जो अभिकर्ता जिस टेबल पर होगा, उसको अपनी टेबल छोड़ कर दूसरे की टेबल या इधर उधर टहलने की अनुमति नहीं होगी। केवल प्रत्यशी और उनके इलेक्शन अभिकर्ता ही अपनी लोकसभा की दूसरी टेबल पर जा सकते हैं लेकिन एक समय में केवल प्रत्याशी या उसका इलेक्शन अभिकर्ता ही मतगणना कक्ष में उपस्थित रह सकेगा।

पांच वीवीपैट मशीनों का चयन
प्रत्येक विधानसभा में रैंडमली 5 वीवीपैट मशीनों का चयन किया जाएगा और उनकी गणना करके उनका मिलान किया जाएगा। उक्त कार्य मतगणना समाप्त होने के बाद किया जाएगा। जिन कन्ट्रोल यूनिट को मॉक पोल के बाद भूलवश क्लियर नहीं किया गया था तो ऐसे कंट्रोल यूनिट की गणना नहीं की जाएगी बल्कि उनके वीवीपैट की गणना की जाएगी।

पान मसाला-सिगरेट पर रोक
मतगणना परिसर धूम्रपान निषेध परिसर होगा। परिसर में पान मसाला, सिगरेट, बीड़ी, गुटका आदि पर रोक रहेगी। इसके साथ ही कोई भी धारदार या ज्वलनशील पदार्थ परिसर में नहीं लाया जा सकेगा।

9.30 से 10 बजे तक टी ब्रेक
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना के दौरान 9.30 से 10 बजे तक टी ब्रेक और 12.30 से एक बजे तक लंच ब्रेक होगा। जिन कन्ट्रोल यूनिट की गणना हो चुकी होगी उसको एईआरओ टेबल के पीछे लगी टेबल पर सील करने के लिए दे दिया जाएगा। सीलिंग के बाद इन कन्ट्रोल यूनिट को अलग स्थान पर रखा जाएगा।

ये नहीं बनेंगे मतगणना अभिकर्ता
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि किसी बीमार या शुगर, ब्लड प्रेशर की समस्या से ग्रसित व्यक्ति को मतगणना अभिकर्ता न बनाया जाए। किसी एमएलए, एमएलसी, मेयर, जिला पंचायत अध्यक्ष, प्रधान, नगर निकाय या सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति को मतगणना अभिकर्ता नियुक्त नहीं किया जा सकता है।

कैमरों से निगरानी
मतगणना स्थल एंट्री प्वाइंट से लेकर मतगणना रूम्स में हाई पावर कैमरे लगाए जा रहे हैैं। जिनके माध्यम से हर एक व्यक्ति पर नजर रखी जाएगी। इसके साथ ही परिसर में भी एक दर्जन से अधिक प्वाइंट्स पर कैमरे लगाए जा रहे हैैं।