लखनऊ (ब्यूरो)। जेल से रिहा होकर आए अपराधी ने बुधवार दोपहर बीकेटी के कोटवा गांव में प्रॉपर्टी डीलर आनंद यादव को गोली मारी और चाकू से चेहरे पर हमला किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे केजीएमयू के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। बीकेटी के बन्नौर गांव के रहने वाले आनंद यादव बुधवार दोपहर तरुण और नसीम को अजनहर गांव में चल रही प्लाटिंग दिखाने गए थे। आरोप है कि तभी वहां सैरपुर मुबारकपुर गांव निवासी लवकुश यादव सुरेंद्र, रवि रावत समेत दस अज्ञात लोगों संग आया। रुपयों के लेनदेन को लेकर उनका प्रॉपर्टी डीलर से झगड़ा हो गया। आरोपियों ने गांव के बाहर उस पर गोली चला दी। गोली हाथ में लगते ही वे गिर गए। इसके बाद उनके चेहरे और शरीर के कई हिस्सों पर चाकू से वार किया गया।

जमानत पर आया था बाहर

प्रभारी राणा राजेश कुमार सिंह ने बताया कि फारेंसिक टीम ने मौके से कारतूस के खोखे बरामद किए हैं। मार्च 2023 में लवकुश यादव ने नरेश यादव की हत्या की थी। इस मामले में उसे जेल भेजा गया था। तीन टीमें गठित कर हमलावरों की तलाश की जा रही है। लवकुश जमानत पर बाहर आया है।

**********************************************

कारोबारी को पीटकर की हवाई फायरिंग

पीजीआई के वृंदावन कॉलोनी में रियल एस्टेट कारोबारी की प्रॉपर्टी डीलर ने घर में घुसकर लात-घूसों से पिटाई कर दी। इतना ही नहीं, हवाई फायरिंग कर धमकी भी दी गई। मामले में पीजीआई थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्जकर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ब्रजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि मामला रुपयों के विवाद से जुड़ा है। आगे की जांच की जा रही है। अभय प्रताप सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह वृंदावन कॉलोनी में रहते हैं। वह प्रॉपर्टी का काम करते हैं, जबकि रायबरेली के बछरावां निवासी रितेश संपत्ति बिकवाने का काम करता है। आरोप है कि कुछ महीने पहले प्रॉपर्टी डीलर रितेश ने एक जमीन का सौदा कराने के लिए उनसे कमीशन मांगा था। रुपये लेने के बाद जमीन नहीं दिलवाई। रुपये मांगने पर प्रॉपर्टी उनके घर पहुंचा और मारपीट करने लगा। हंगामा बढ़ने पर उसने हवाई फायरिंग कर कॉलोनी में दहशत फैला दी।