लखनऊ (ब्यूरो)। होली को लोग खास बनाने की तैयारियों में जुट गए हैं। अलग-अलग कंपनियों ने भी अपनी तरफ से लोगों को मेगा ऑफर देना शुरू कर दिया है। इसकी आड़ में साइबर क्रिमिनल्स ने भी लुभावने ऑफर का झांसा देने वाला जाल बिछाना शुरू कर दिया है। इलेक्ट्रानिक आइटम पर 50 प्रतिशत तक की छूट, होली बोनैंजा ऑफर, एक जींस लेने पर दो जींस फ्री जैसे न जाने कितने ही लुभावने विज्ञापन आपको सोशल मीडिया पर मिल जाएंगे। आपको वहां लिंक दिए गए होंगे और उन्हें क्लिक कर ऑफर का फायदा लेने का लालच दिया जायेगा। अगर आप उन लिंक के चक्कर में फंसे तो आपकी होली के रंग में भंग पड़ना तय है

केस 1

आलमबाग में रहने वाले रवि पाल के पास फेसबुक मैसेंजर पर मैसेज आया कि रंगों के त्योहार में पाइए जम कर छूट, खरीदिए दो जींस और पाइए पांच। रवि ने मैसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक किया और बताए गए सभी निर्देशों का पालन किया। उन्होंने 1200 रुपए का अपने यूपीआई से पेमेंट का ऑप्शन चुना। पेमेंट होने पर जब उनके पास एसएमएस आया तो वह हैरान हो गए। 1200 का पेमेंट करने पर उनके 49000 रुपए कट गए। रवि ने तत्काल 1930 पर कॉल कर साइबर हेल्प लाइन में शिकायत की।

केस 2

पीजीआई एरिया में रहने वाले अभिषेक वर्मा को व्हाट्सएप पर एक लिंक मिला, जिसमें होली ऑफर लिखा हुआ था। अभिषेक ने लिंक को क्लिक किया, लेकिन 'पेज नॉट फाउंड' लिखा आया। अभिषेक ने मोबाइल पर अन्य काम करने लगे, लेकिन थोड़ी देर बाद ही उनके मोबाइल में कई एसएमएस आए, जिनसे उन्हें पता चला कि उनके अकाउंट से 49 हजार रुपए तीन बार में निकले हैं। अभिषेक ने थाने में कंप्लेन दर्ज कराई।

व्हाट्सएप पर भेज रहे फर्जी लिंक

देश भर में लोगों के व्हाट्सएप पर मैसेज आ रहे हैं। इनमें ब्रैंडेड कंपनी के नाम से ऑफर दिए गए हैं। ऑफर के साथ लिंक है, जिनमें एंटीवायरस इंजन मालवेयर, वायरस या फेक वेबसाइट का लिंक हो सकता है। लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के साइबर क्राइम सेल के साइबर एक्सपर्ट शिशिर यादव ने बताया कि होली से जुड़े मैसेज के जरिए साइबर जालसाज ग्रेट डील, मेगा ऑफर या फिर ऑनलाइन शॉपिंग के वाउचर्स भेजे जा रहे हैं, जिसमें एक लिंक होता है। इन लिंक पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल की जानकारियां साइबर अपराधियों तक पहुंच जाती हैं। वे आईडी और पासवर्ड के जरिए आपका पूरा खाता खाली कर सकते हैं।

आंख बंद कर भरोसा न करें

एसीपी साइबर लखनऊ अभिनव के मुताबिक, होली के त्योहार पर साइबर जालसाजों द्वारा फ्री गिफ्ट, कैशबैक और मेगा ऑफर देकर लोगों से ठगी करने का नया ट्रेंड शुरू हुआ है। जालसाज शॉपिंग के वाउचर्स, गिफ्ट हैम्पर्स और घूमने के नाम पर कई ऑफर देने की बात कह लोगों की व्यक्तिगत डिटेल्स हासिल कर रहे हैं। इसके बाद उनके खातों से पैसा उड़ा रहे हैं। ऐसे में गिफ्ट और ऑफर के चक्कर में किसी फेक कॉलर या मैसेज के झांसे में न आएं। कोई इस तरह के कॉल और मैसेज आने पर तत्काल साइबर सेल या स्थानीय थाने में संपर्क करें।

कैसे करें बचाव

-वाट्सएप, सोशल मीडिया प्लेटफार्म या फिर एसएमएस पर फ्री गिफ्ट्स, कूपन, ऑनलाइन शॉपिंग वाउचर्स और कैशबैक के मैसेज आने पर नजरअंदाज करें।

-होली पर लुभावने ऑफर के मैसेज के लिंक को क्लिक न करें, जब तक आप यह वेरिफाई न कर लें कि वह सही है या फेक। यदि लिंक के यूआरएल में एचटीटीपीएस हो तो उसे आप क्लिक कर सकते हैं।

-अज्ञात व्यक्ति से कभी ओटीपी शेयर न करें। शॉपिंग और बैंकिंग का काम करते वक्त किसी का वाई-फाई इस्तेमाल न करें।

-ऑफर के चक्कर में किसी के कहने पर टीम व्हीवर, एनी डेस्क और अम्मी एडमिन को डाउनलोड न करें। खासकर तब जब कोई मैसेज के जरिए लिंक भेज रहा हो।

-पैसे ट्रांसफर करते समय ध्यान रखें कि, सरकारी उपक्रम, वेबसाइट या फंड की आधिकारिक वेबसाइट से ही ट्रांजैक्शन करें। वॉलेट और केवाईसी का अपडेट ऑथराइज्ड सेंटर पर जाकर ही कराएं।