लखनऊ (ब्यूरो)। मंडलायुक्त डॉ। रोशन जैकब ने ठाकुरगंज गौशाला का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए की गौशाला में साफ -सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए तथा प्रतिदिन सफाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि किसानों को पराली जलाने से रोकने के लिए जागरूक किया जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि सभी जानवरों की डॉक्टर से जांच करवा लें ताकि कोई भी जानवर बीमार न हो। उन्होंने जानवरों को दिए जाने वाले हरे चारे की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए की जानवरों को खाने में हरा चारा अवश्य दिया जाए।

हेलीपैड का भी निरीक्षण

मंडलायुक्त ने निर्माणाधीन हेलीपैड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि हेलीपैड का काम समय से पूरा हो। उन्होंने हेलीपैड में व्यय होने वाली धनराशि की भी जानकारी ली और हेलीपैड के परिसर में बन रहे भवन में लाइट कनेक्शन, वॉशरूम, कैफेटेरिया आदि की भी जानकारी ली। उन्होंने संबंधित को निर्देशित किया कि हेलीपैड परिसर के भवन में रंग एवं फिनिशिंग का कार्य सही ढंग एवं मानक के अनुरूप किया जाये तथा ब्रांडिंग पर विशेष ध्यान रखा जाए।

बस चार्जिंग स्टेशन को भी देखा

उन्होंने निर्माणाधीन इलेक्ट्रिक बस चार्जिंग बस स्टेशन का भी आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने वहां पर कार्य की भौतिक स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि कार्यदायी संस्था को भेजकर यहां पर चार्जिंग प्वाइंट स्थापित कराया जाये।

*******************************************

बढ़ते शहरीकरण से गंभीर हुई जलनिकासी की समस्या

तेजी से बढ़ते शहरीकरण के कारण जल निकासी की समस्या गंभीर होती जा रही है, इसी समस्या से निपटने के लिए नगर विकास विभाग के नगरीय निकाय निदेशालय में नगरीय जल निकासी कार्यक्रम पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में देश के विभिन्न विभागों, विशेषज्ञों और निजी कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

अतिक्रमण से बाढ़ की समस्या बढ़ रही

कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए अमृत अभिजात, प्रमुख सचिव नगरीय विकास विभाग ने कहा कि अनियोजित विकास और जल निकासी मार्गों के अतिक्रमण से शहरों में बाढ़ जैसी समस्याएं बढ़ रही हैं। इस कार्यक्रम का उद्देश्य शहरों में जल निकासी व्यवस्था को दुरुस्त करना और बाढ़ से होने वाले नुकसान को कम करना है। कार्यशाला में एसपी पटेल, विशेष सचिव नगरीय विकास विभाग ने जल निकासी की वर्तमान स्थिति और चुनौतियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। प्रोफेसर नदीम खलील, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ने बाढ़ की समस्या से निपटने के लिए विभिन्न उपायों पर चर्चा की।

जल निकासी के लिए प्रेजेंटेशन दिया

राहत आयुक्त जीएस नवीन कुमार ने नगरीय जल निकासी प्रणाली के लिए शमन अपनाने की योजना पर प्रस्तुतीकरण दिया। उन्होंने बताया कि कैसे नई तकनीकों और समुदाय की भागीदारी से जल निकासी व्यवस्था को बेहतर बनाया जा सकता है। कार्यशाला में विशेषज्ञों ने बताया कि कैसे जलवायु परिवर्तन के कारण अचानक होने वाली अत्यधिक वर्षा, शहरों में अपर्याप्त जल निकासी व्यवस्थाए तेजी से बढ़ते शहरीकरण और पर्यावरणीय कारकों की अनदेखी बाढ़ का खतरा बढ़ा रही है। कार्यशाला में नितिन बंसल, निदेशक नगरीय निकाय, नए विशेष सचिव डॉ। राजेंद्र पेंशिया और एलएमसी आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने भी जल निकासी पर अपने विचार साझा किए।