लखनऊ (ब्यूरो)। नई योजनाओं में डेवलपमेंट को बेहतर आकार देने और आवंटियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एलडीए प्रशासन की ओर से एक नया कदम उठाने की तैयारी की गई है। यह कदम एक ऐसे कांसेप्ट से जुड़ा है, जो नई योजनाओं को नए रूप में आवंटियों के सामने लाएगा ही साथ ही डेवलपमेंट संबंधी कार्यों में एक रूपता भी नजर आएगी। इस कांसेप्ट का नाम दिया गया है 'वन सेक्टर वन थीम'। इस कांसेप्ट को पहले तो एलडीए की ओर से आने वाली नई आवासीय योजनाओं में इंप्लीमेंट किया जाएगा फिर पुरानी योजनाओं में भी चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा।
यह है कांसेप्ट
एलडीए की ओर से जो कार्ययोजना तैयार की गई है उससे साफ है कि हर एक योजना में डेवलप किए जाने वाले सेक्टर को नया रूप और नई पहचान दी जानी है। इसके अंतर्गत हर एक सेक्टर में थीम बेस्ड डेवलपमेंट कराया जाएगा, जिससे उस सेक्टर में रहने वाले आवंटियों को खासी सुविधा मिलेगी। पहले तो बसंतकुंज योजना में उक्त कांसेप्ट को अपनाया जा रहा है, इसके बाद सुल्तानपुर रोड योजना, शहीद पथ योजना, विराज खंड योजना में भी वन सेक्टर वन थीम डेवलपमेंट प्लान कांसेप्ट को लाया जाएगा। उक्त सभी योजनाएं अभी एलडीए को लांच करनी है, ऐसे में एलडीए प्रशासन की ओर से अभी से ही तैयारी तेज कर दी गई है, जिससे जब योजनाएं लांच हों तो उनमें सेक्टर के हिसाब से थीम बेस्ड डेवलपमेंट और सौंदर्यीकरण कराया जा सके।
अभी थीम पर चल रहा काम
नई प्रस्तावित योजनाओं में किस सेक्टर में किस थीम पर काम किया जाएगा, इस पर अभी मंथन किया जा रहा है। इसके लिए विशेषज्ञों की भी मदद ली जा रही है। टाउन प्लानर्स से भी सुझाव मांगे गए हैैं। सभी सुझाव सामने आने के बाद उन पर गहरा मंथन किया जाएगा फिर सेक्टर वाइज उसे इंप्लीमेंट किया जाएगा। एलडीए प्रशासन का प्रयास यही है कि सभी योजनाओं में अलग-अलग थीम को इंप्लीमेंट किया जाएगा, जिससे योजनाएं सुंदर नजर आएं।
थीम बेस्ड कांसेप्ट एक नजर में
1-ग्रीनरी बेस्ड-इसके अंतर्गत सेक्टर वाइज ग्रीनरी डेवलपमेंट पर फोकस किया जा सकता है। जिससे सभी सेक्टर्स में हरियाली नजर आए।
2-हार्टिकल्चर बेस्ड-इसके अंतर्गत सभी सेक्टर्स में अलग-अलग प्रजाति के पौधे लगाए जाने की तैयारी है। जिससे अलग-अलग सेक्टर्स में रहने वाले लोगों को हार्टिकल्चर टच का लाभ मिल सके।
3-आकर्षक कलाकृतियों के बेस पर-इसके अंतर्गत आवासीय सेक्टर्स की दीवारों पर कलाकृतियां इत्यादि भी तैयार की जा सकती हैैं।
4-सुविधाओं से रिलेटेड-इस कदम को सभी सेक्टर्स में इंप्लीमेंट किया जाएगा, जिसमें चौड़ी रोड, पेयजल, सफाई और मार्ग प्रकाश की सुविधा शामिल रहेगी।
5-ड्राइंग एंड डिजाइन बेस्ड पर-इसके अंतर्गत अलग-अलग सेक्टर्स के लिए ड्राइंग एंड डिजाइन बेस्ड पर फोकस किया जाएगा, जिससे सभी सेक्टर्स अलग रूप में नजर आएं।
हर एक बिंदु पर चल रहा काम
एलडीए की ओर से उपरोक्त सभी बिंदुओं पर मंथन करने का काम शुरू कर दिया गया है। एक एक बिंदु के आधार पर अलग से रिपोर्ट तैयार कराई जा रही है और देखा जा रहा है कि किस तरह से सेक्टर बेस्ड सौंदर्यीकरण प्लान को इंप्लीमेंट किया जा सकता है। यह भी देखा जा रहा है कि जब आवंटी यहां पर रहने आएंगे तो उनकी अपेक्षाएं क्या हो सकती हैैं। इसे ध्यान में रखते हुए ही सौंदर्यीकरण बेस्ड कांसेप्ट को इंप्लीमेंट किया जाएगा।
हमारी ओर से नई योजनाओं को लेकर कई कदम उठाए जा रहे हैैं, जिसमें वन सेक्टर वन थीम डेवलपमेंट प्लान भी शामिल है। इसका लाभ सीधे तौर पर आवंटियों को मिलेगा।
डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी, वीसी, एलडीए