लखनऊ (ब्यूरो)। प्रमुख मार्केट्स में अभी कई प्वाइंट्स पर तारों का मकडज़ाल नजर आता है। इस समस्या को दूर करने के लिए अंडरग्राउंड कांसेप्ट पर काम करना होगा, तभी तारों के मकडज़ाल से राहत मिलेगी। अगर बिजली के तार अंडरग्राउंड हो जाएंगे तो साफ है कि हादसों का खतरा भी टल जाएगा।
मार्केट्स में कंडीशन चिंताजनक
वर्तमान समय में भूतनाथ मार्केट में तो तारों के मकडज़ाल की समस्या को समाप्त कर दिया गया है लेकिन राजधानी की पुरानी मार्केट्स जैसे अमीनाबाद, नजीराबाद इत्यादि में स्थिति अभी चिंताजनक है। यहां पर कई प्वाइंट्स पर तारों का मकडज़ाल नजर आता है। इसकी वजह से यहां पर हादसा होने का खतरा बना रहता है। स्थानीय व्यापारियों की ओर से भी कई बार तारों के मकडज़ाल की समस्या को समाप्त किए जाने की मांग की जा चुकी है।
कई बार योजनाएं बनीं
तारों के मकडज़ाल की समस्या को दूर करने के लिए कई बार योजनाएं बनाई गईं लेकिन अभी तक योजना पूरी तरह से इंप्लीमेंट नहीं हो सकी है। अगर योजना के आधार पर कदम उठा लिए जाएं तो तारों के मकडज़ाल संबंधी समस्या समाप्त हो सकती है।
ये प्रयास करने होंगे
1-तारों के मकडज़ाल प्वाइंट चिन्हित करने होंगे
2-उन्हें अंडरग्राउंड करना होगा
3-पब्लिक फीडबैक पर फोकस
पुराने एरिया पर भी फोकस
पुराने मार्केट्स के साथ-साथ पुराने एरियाज पर भी फोकस करना होगा। यहियागंज समेत कई पुराने इलाके हैैं, जहां पर बिजली के तारों को अंडरग्राउंड किया जाना जरूरी है। बिजली विभाग की ओर से इस दिशा में कार्ययोजना तैयार की जा रही है। बिजली के तारों को अंडरग्राउंड किया जाना आसान नहीं है। इस काम से पहले यह देखना पड़ता है कि जहां पर लाइन अंडरग्राउंड की जा रही है, वहां पर पहले से ही सीवेज या पेयजल लाइन न हो।