लखनऊ (ब्यूरो)। हजरतगंज स्थित डॉ। श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल में मंगलवार दोपहर पैथालॉजी में अचानक आग लग गई। आग लगने से वहां धुआं फैलने लगा, जिससे वहां ब्लड सैंपल देने के लिए खड़े मरीज खुद को बचाने के लिए भागने लगे। ऐसे में वहां अफरातफरी मच गई। समय रहते आग पर काबू पाया गया। राहत की बात यह रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। अस्पताल प्रशासन के मुताबिक, शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी। कोई समस्या नहीं हुई। मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया।

अचानक धुंआ उठने लगा

सिविल अस्पताल के फर्स्ट फ्लोर पर पैथालॉजी लैब बनी हुई है। यहां पर ब्लड सैंपल कलेक्शन सेंटर भी है। दोपहर करीब 1.30 बजे पैथालॉजी में अचानक धुुआं उठने लगा। धुआं उठता देख वहां काम कर रहे कर्मचारी बाहर की ओर भागने लगे। इस दौरान वहां जो लोग सैंपल दे रहे थे, वे भी आग व धुआं बढ़ता देख भागने लगे। अधिकारियों ने वहां मौजूद लोगों को हटवाने का काम शुरू किया, ताकि फर्स्ट फ्लोर को खाली करवाया जा सके।

दमकल ने पाया आग पर काबू

सीएमएस को सूचना मिलते ही वह अन्य कर्मचारियों के साथ पैथालॉजी पहुंचे। जहां कर्मचारियों ने पैथालॉजी की खिड़की के शीशों को तोड़ा, ताकि धुआं बाहर निकल सके। अग्निशमन यंत्रों से आग बुझाने की कोशिश हुई। वहीं, सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। हालांकि, अधिकारी आग पर पहले ही काबू पाने की बात कहते रहे। राहत की बात यह रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। कई उपकरणों को नुकसान जरूर हुआ है।

समय रहते आग पर काबू पा लिया गया था। कोई हताहत नहीं हुआ। किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं हुई।

-डॉ। राजेश श्रीवास्तव, सीएमएस, सिविल अस्पताल