लखनऊ (ब्यूरो)। रिटायर्ड आईएएस देवेंद्र नाथ दुबे के घर में लूट और पत्नी मोहिनी की हत्या करने वाले अखिलेश यादव के खिलाफ एक और मुकदमा गाजीपुर थाने में दर्ज किया गया है। इंस्पेक्टर विकास राय ने अखिलेश पर जानलेवा हमले और आर्म्स एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस अखिलेश उसके भाई रवि और साथी रंजीत पर गैंगस्टर एक्ट की भी कार्रवाई करेगी।

चार्टशीट दाखिल करने के बाद होगी कार्रवाई

मर्डर केस के खुलासे के बाद ट्यूज्डे दोपहर लूट का माल बरामद करने के लिए पुलिस टीम अखिलेश, रवि और रंजीत को कुकरैल के जंगल लेकर पहुंची थी। वहां हत्यारोपी अखिलेश ने गड्ढे में छिपाकर रखे गए ज्वैलरी से भरे बैग से तमंचा निकालकर सिपाही बालकुश पर फायर किया था। गोली लगने से सिपाही घायल हो गया। इसके बाद पुलिस को भी जवाबी फायङ्क्षरग करनी पड़ी थी। इस संबंध में अखिलेश के खिलाफ इंस्पेक्टर ने जानलेवा हमले और आर्म्स एक्ट की कार्रवाई की है। डीसीपी अभिजीत आर शंकर ने बताया कि हत्याकांड के मामले में चार्जशीट दाखिल होने के बाद आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की भी कार्रवाई की जाएगी। हत्यारोपी रवि और रंजीत को जेल भेजा जा चुका है। अखिलेश का इलाज चल रहा है। हालत सामान्य होते ही उसे भी जेल भेज दिया जाएगा।

सूदखोरी का भी काम करता था अखिलेश

पुलिस की तफ्तीश में यह भी पता चला है कि अखिलेश 10 प्रतिशत ब्याज पर सूदखोरी का काम भी करता था। अखिलेश ने तेलीबाग, कैंट, राजीव नगर घोसियान में तमाम लोगों को ब्याज पर रुपये भी बांट रखे थे। वह जरूरतमंदों को रुपये देता और उनसे ब्याज वसूलता था। पुलिस इस संबंध में भी साक्ष्य जुटा रही है। एसीपी विकास जायसवाल ने बताया कि साक्ष्यों के आधार पर या किसी पीड़ित की तहरीर आने पर अखिलेश के खिलाफ सूदखोरी की भी धारा बढ़ाई जाएगी।