लखनऊ (ब्यूरो)। नौतपा में बढ़ते तापमान से आग लगने का खतरा भी बढ़ रहा है। फिर चाहे घर हो, ऑफिस या फैक्ट्री। हर जगह इलेक्ट्रिक उपकरणों का यूज होता है। आए दिन लोगों के घरों के एसी, कूलर व पंखे फुंक रहे हैं। हीट बढ़ने से आग तक लग रही है। यही वजह है कि फायर डिपार्टमेंट इसको लेकर सतर्क है। आग पर काबू पाने के साथ ही लोगों को सतर्क भी किया जा रहा है। फायर डिपार्टमेंट ने इसके लिए एडवाइजरी भी जारी की गई है

इलेक्ट्रिक उपकरणों को दें आराम

चीफ फायर अफसर मंगेश कुमार ने बताया कि लगातार बढ़ते तापमान के चलते हर घर में एसी और कूलर चल रहे हैं। हर महीने की अपेक्षा इन दिनों इनके यूज का टाइम बढ़ा है और ये बिना रुके लोगों के घरों में चल रहे हैं, जिससे हादसे भी बढ़ रहे हैं। सीएफओ के मुताबिक, बहुत जरूरी है कि दिन में इलेक्ट्रिक उपकरणों खासकर एसी, कूलर को थोड़ा आराम दें, क्योंकि सबसे अधिक हादसे एसी ब्लास्ट होने या उसके चलते तारों में शॉर्ट सर्किट होने से ही होते हैं।

इलेक्ट्रिकल ऑडिट जरूर करवाएं

सीएफओ के मुताबिक, जितना तापमान बढ़ेगा आग लगने की उतनी ही आशंका होती है। बीते कुछ वर्षों में गर्मी के महीनों में ज्यादातर आग शॉर्ट सर्किट के चलते लगी है। लोगों के घरों में हुई बिजली की वायरिंग काफी पुरानी हो चुकी है, पहले लोग पंखे यूज करते थे फिर कूलर और अब हर रूम में एसी होती है। ऐसे में तार लोड उठा नहीं पाते और शॉर्ट सर्किट से बड़ी आग लग जाती है। ऐसे में जरूरी है की हर दो वर्ष में एक बार इलेक्ट्रिकल ऑडिट जरूर करवाएं, फिर चाहे आवासीय भवन हो या फिर कामर्शियल।

फैक्ट्री या ऑफिस में आग लगने पर बचने के उपाय

-वॉटर टैंक में हर समय पानी भरा हो, जिससे आग लगने की स्थिति में उसे बुझाया जा सके।

-फायर सेफ्टी उपकरण में गैस है या नहीं, इसकी जांच करते रहें।

-फायर एग्जिट गेट की जानकारी सभी को हो, जिससे इमरजेंसी में सब उसका यूज कर सकें।

-फायर अलार्म और स्मोक डिटेक्टर सही कंडीशन में हों।

घरों में इस बातों का रखें ध्यान

-घर से बाहर निकलते समय लाइट और पंखों को बंद कर दें।

-बीच-बीच में कुछ देर के लिए पंखे, एसी या बिजली के अन्य उपकरण बंद करते रहें।

-मोबाइल और लैपटॉप को चार्जर पर लगाकर ज्यादा देर तक न छोड़ें।

-मकान में बिजली की फिटिंग पुरानी है, तो उसे पहले से चेक करा लें।

-बीड़ी, सिगरेट का इस्तेमाल करके उसे अच्छे से बुझा कर फेंके।

-पुरानी वायरिंग में कट होने पर उसे बदल दें।

आग लगने पर क्या करें

सबसे पहले 112 पर कॉल करें

यदि आग लगने की सूचना मिलती है तो सबसे पहले 112 पर कॉल करें और लोकेशन के साथ जानकारी दें। इमरजेंसी नंबर 112 पर सूचना देने से आप अपनी और दूसरों की रक्षा कर सकते हैं।

फायर अलार्म बजाएं

जिस बिल्डिंग में आग लगी हो और आप वहीं मौजूद हो तो तत्काल वहां पर लगे फायर अलार्म को दबा दें, जिससे दूसरों को भी पता चल जाए कि आग लगी है। यदि अलार्म न लगा हो तो शोर मचाकर भी लोगों को बता सकते हैं।

धुएं को अंदर आने से रोकें

आग लगी हो और बाहर धुआं फैल रहा हो तो आप उसे अपने रूम के अंदर न आने दें। इसके लिए आप रूम के दरवाजे को बंद कर दें और सभी सुराखों में गीले तौलिये या चादर राख दें ताकि धुआं कहीं से भी अंदर न आ सके।

स्मोक डिटेक्टर

आग लगने पर फौरन जानकारी मिले इसके लिए ऑफिस, फैक्ट्री में स्मॉक डिटेक्टर जरूर लगाएं। इसकी मदद से जैसे ही धुआं फैलेगा आपको पहले ही पता लग जाएगा।

लिफ्ट का यूज न करें

आप जिस बिल्डिंग में हैं और वहां आग लगी है तो लिफ्ट का यूज बिल्कुल न करें, केवल सीढ़ियों का ही इस्तमाल करें। क्योंकि आग लगने की स्थिति में सबसे पहले इलेक्ट्रिसिटी ही बाधित होती है।

सांस लेनी है तो मुंह पर गीला कपड़ा ढकें

आग लगने के समय लपटों से अपने चेहरे और धुएं में दम घुटने से बचने के लिए चेहरे पर गीला कपड़ा ढक सकते हैं।