लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी में लोगों का नए गोमती नगर रेलवे स्टेशन को लेकर इंतजार सोमवार को आखिरकार खत्म हो गया। पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के मध्यम से रिमोट बटन दबाकर रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया। इस रेलवे स्टेशन को लखनऊ जंक्शन पर भीड़ का लोड कम करने के लिए बनाया गया है। लखनऊ जंक्शन से चलने वाली नई ट्रेनों को गोमती नगर से चलाने का फैसला लिया गया है। इसमें बंगाल, बिहार, दिल्ली, उड़ीसा समेत नॉर्थ ईस्ट के लिए ट्रेनें शामिल होंगी। देहरादून तक चलने वाली वंदे भारत को भी यहीं से चलाने की तैयारी है।

1 दिन जनता के लिए खुलेगा स्टेशन

इस स्टेेशन के उद्घाटन के मौके पर रक्षा मंत्री व लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि पीएम अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 554 स्टेशनों के पुनर्विकास और 1500 रोड ओवर ब्रिज अंडरपास का शिलान्यास, उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। इनकी लागत 41 हजार करोड़ है। पहले तो मैं दिल्ली से ही वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ना चाहता था, लेकिन यह मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट था इसलिए यहां हूं। रक्षामंत्री ने कहा कि एयरपोर्ट की तर्ज पर गोमतीनगर रेलवे स्टेशन को बनाने के पीछे काफी मेहनत लगी है। आप सबसे आग्रह है कि एक बार अंदर जाकर जरूर देखें। रेलवे के सारे अधिकारियों से भी कहूंगा इसे एक-दो दिन के खोल दीजिए ताकि जनता भी देखे कि यह रेलवे स्टेशन कैस बना है।

पीएम ने वर्चुअली किया उद्घाटन

प्रदेश के पहले वर्ल्ड क्लास गोमतीनगर रेलवे स्टेशन का पीएम मोदी ने वर्चुअली उद्घाटन किया। उन्होंने कहा यह स्टेशन कमाल का दिखता है। भारत अभूतपूर्व स्किल से आगे बढ़ रहा है। भारत अब छोटे-मोटे सपने नहीं देखता है। दिन-रात मेहनत कर अपने सपनों को पूरा करता है। रेलवे अभूतपूर्व गति से विकास कर रहा है। एक दशक पहले रेलवे के विकास को कोई सोच नहीं सकता था, वंदे और नमो भारत जैसी ट्रेनें हैं। वहीं, कार्यक्रम के दौरान कई बच्चों ने वंदे भारत समेत रेलवे के प्रगति को लेकर पेंटिंग बनाई थी, इन सभी को रक्षामंत्री ने सम्मानित किया।

दोनों साइड को आपस में जोड़ रहा कॉनकोर्स

गोमतीनगर रेलवे स्टेशन के रीडेवलपमेंट का भूमिपूजन मई 2018 को हुआ था। यह कार्य 377.47 करोड़ रुपये की लागत से पूरा हुआ। इस रेलवे स्टेशन को आने वाले 50 सालों में पैसेंजर्स की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए सुविधाएं दी गई हैं। इस नये स्टेशन भवन में नॉर्थ टर्मिनल बिल्डिंग तीन मंजिला की बनाई गई है। यहां पर 2380 वर्गमीटर में शानदार कॉनकोर्स बना है, जो दोनों साइड को आपस में जोड़ रहा है। साउथ टर्मिनल बिल्डिंग दो मंजिला बनाई जा रही है। रेलवे स्टेशन पर कुल 6 प्लेटफार्म हैं।

स्टेशन में ही खरीदारी

यह प्रदेश का एकमात्र स्टेशन है, जहां पर खरीदारी से लेकर सफर करना तक आसान होगा। खरीददारी का आनंद उठाने के लिए स्टेशन पर चार लाख वर्ग फीट क्षेत्रफल में काम कराया गया है। इसमें कॉमर्शियल ब्लॉक है। हर एक ब्लॉक में डबल बेसमेंट के साथ अंडर ग्राउंड और 4 मंजिला निर्माण किया गया है। कॉमर्शियल ब्लॉक में 12 लिफ्ट और 8 एस्कलेटर हैं। इसके अलावा स्टेशन पर पैसेंजर्स की सुविधा के लिए वेटिंग रूम, कैफेटेरिया, लाउंज भी है। यहां पर 14 लिफ्ट और 13 एस्कलेटर यात्रियों के लिए बनाए गए हैं।

पार्किंग की कमी नहीं

यहां गाड़ियों की पार्किंग के लिए 29 हजार वर्गमीटर की डबल बेसमेंट की पार्किंग की व्यवस्था की गई है। वहीं, पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम आदित्य कुमार ने बताया कि अब जो भी नई ट्रेनें संचालित की जाएंगी उनका संचालन गोमती नगर रेलवे स्टेशन से ही किया जाएगा। गोमती नगर को जल्द ही एक वंदे भारत ट्रेन देहरादून के लिए मिलने की उम्मीद है।

एंट्री-एग्जिट प्वाइंट भी अलग

स्टेशन तक पहुंचने के लिए 458 मीटर का फ्लाईओवर बनाया गया है। इससे यात्री सीधे फर्स्ट फ्लोर पर पहुंचेंगे, यहीं पर टिकट काउंटर भी बनाया गया है। इसके साथ ही संबंधित प्लेटफार्म व बाहर निकलने के लिए फुट ओवर ब्रिज भी यहीं से कनेक्टेड है। बता दें कि पैसेंजर्स किसान बाजार की तरफ से ओवरब्रिज से फ्लाईओवर से होते हुए स्टेशन के सामने विभूतिखंड के मेन रोड पर निकल जाएंगे, वहीं, स्टेशन पर ट्रेन से यात्रा कर पहुंचने वाले यात्री ग्राउंड फ्लोर से ही बाहर निकलेंगे।

दिव्यांगों के लिए भी व्यवस्था

इस हाइटेक स्टेशन के ग्राउंड फ्लोर के अलावा फ्लोर पर लॉबी दी गई है, यहां पर दिव्यांगों के लिए टॉयलेट की व्यवस्था है। वहीं, फर्स्ट फ्लोर पर बुकिंग, वीआईपी रूम दिया गया है। साथ ही सेकेंड फ्लोर पर फूड कोर्ट भी मौजूद है।

फैक्ट फाइल

- 03 मंजिला नॉर्थ टर्मिनल बिल्डिंग बनाई गई है।

- 2,380 वर्गमीटर में शानदार कॉनकोर्स बना है।

- 02 मंजिल साउथ टर्मिनल बिल्डिंग बनाई गई है।

- 09 एस्केलेटर एवं 9 लिफ्ट लगाई गई हैं।

- 460 मीटर लंबी एलिवेटेड सड़क बनाई गई है।

जल्द मिलेंगी ये सौगातें

- लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल बन रही है। दूसरे सप्ताह में इसका भी लोकार्पण हो जाएगा।

- रिंग रोड का उद्घाटन मार्च के पहले सप्ताह में कर दिया जाएगा।

- अमौसी, मानक नगर, मल्हौर समेत अन्य जगहों पर 8 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ।

- शहर में फ्लाई ओवर का काम चल रहा है, आठ फ्लाईओवर स्वीकृत हैं, काम शुरू होना बाकी है।

- 104 किमी की रिंग रोड का मार्च के पहले सप्ताह में पीएम नरेंद्र मोदी उद्घाटन करेंगे

- शहर में अगले 2-3 साल में 8 से 9 फ्लाईओवर बनाए जाएंगे।