लखनऊ (ब्यूरो)। कैंट स्थित सूर्या खेल परिसर में तीन दिवसीय 'नो योर आर्मी' फेस्टिवल का भव्य समापन समारोह रविवार को संपन्न हुआ। अंतिम दिन हजारों की भीड़ यहां उमड़ पड़ी। इस दौरान कलारिपयट्टू, मार्शल आर्ट्स, सैन्य बैंड, सैन्य डॉग शो, खुकुरी नृत्य आदि के प्रदर्शन से सभी का मनमोह लिया। इस समापन समारोह में सूर्या कमान के जीओसी-इन-सी लेफ्टिनेंट जनरल एनएस राजा सुब्रमणि, सूर्या कमान के चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल मुकेश चड्ढा समेत आदि वरिष्ठ सैन्य अफसर मौजूद रहे।

आर्मी कमांडर ने दिया धन्यवाद

आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल राजा सुब्रमणि ने 'नो योर आर्मी' फेस्टिवल जबरदस्त भागीदारी के लिए नागरिकों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, आत्मनिर्भरता पर ध्यान देने के साथ भारतीय सेना परिवर्तनकारी दौर से गुजर रही है और फेस्टिवल में प्रदर्शित उपकरण और हथियार इस परिवर्तन को दर्शाते हैं। आर्मी कमांडर ने उत्सव के आयोजन में शामिल भारतीय सेना की अलग-अलग इकाई व रेजिमेंटों की भी सराहना की। साथ ही उन्होंने सूचनात्मक स्टॉल लगाने के लिए भारतीय वायु सेना समेत अन्य का धन्यवाद किया। बता दें कि 5 जनवरी को इस फेस्टिवल के उद्घाटन समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे थे। जिन्होंने भारतीय सेना के वीर सैनिकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा था कि भारतीय सेना राष्ट्र का गौरव है।

15 जनवरी को होगी सेना दिवस परेड

सेना दिवस फेस्टिवल के तहत कई कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। कैंट में सूर्या कमान द्वारा इस बार कई इवेंट ऑर्गनाइज किए जा रहे हैं। जिसमें 13 जनवरी को मध्य कमान अलंकरण समारोह। 14 जनवरी को लखनऊ छावनी में पूर्व सैनिक दिवस समारोह और 15 जनवरी 2024 को कैंट में 11 गोरखा राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर परेड ग्राउंड में सेना दिवस परेड, शौर्य संध्या भी शामिल हैं।