लखनऊ (ब्यूरो)। एलडीए की ओर से बटलर झील व आसपास के एरिया को डेवलप करने का काम शुरू कर दिया गया है। झील के आसपास काबिज अवैध कब्जे पूरी तरह से हटा दिए गए हैैं, साथ ही झील की सफाई का काम भी लगभग पूरा हो गया है। इसके साथ ही अब झील परिसर के सौंदर्यीकरण का कार्य भी शुरू कर दिया गया है।

करीब पांच करोड़ है बजट

बटलर झील व आसपास के एरिया में सौंदर्यीकरण कार्य कराने के लिए पांच करोड़ का बजट रखा गया है। इसके अनुसार ही डेवलपमेंट संबंधी कदम उठाए जा रहे हैैं। जिसमें मुख्य रूप से झील के आसपास रेलिंग लगाए जाने के साथ ही प्रॉपर लाइटिंग कराई जाएगी। इसके साथ ही झील के आसपास पिकनिक प्वाइंट डेवलप किया जा रहा है, ऐसे में सुरक्षा से रिलेटेड भी कई कदम उठाए जाने की तैयारी की जा रही है।

कैफेटेरिया व पार्किंग स्पेस

झील के आसपास कैफेटेरिया को भी डेवलप किया जाएगा और पार्किंग स्पेस के लिए भी जगह चिन्हित कर ली गई है। इसके साथ ही झील के आसपास सीटिंग अरेंजमेंट, डस्टबिन इत्यादि भी लगवाए जाएंगे। जिससे झील में किसी भी प्रकार का वेस्ट न जाने पाए। झील में बोटिंग सुविधा को लेकर भी प्लान तैयार कराया जा रहा है।

अवैध कब्जे हटाए गए

पहले जहां झील के चारों तरफ अवैध कब्जे नजर आते थे, वहीं अब इन कब्जों को पूरी तरह से हटा दिया गया है। सोमवार को ध्वस्तीकरण कार्यवाही के बाद मलबा उठान का काम भी युद्धस्तर पर किया गया। यहां मौजूद लोगों का कहना था कि उन्हें बसंतकुंज योजना में पीएम आवास एलॉट किया जा चुका है। झील के आसपास अवैध कब्जे हटने से काफी स्पेस डेवलपमेंट के लिए सामने आ गया है।

अस्थाई वॉकिंग ट्रैक की सुविधा

झील के आसपास अस्थाई वॉकिंग ट्रैक की भी सुविधा मिलने लगी है। हालांकि, एलडीए की ओर से यहां पर प्रॉपर वॉकिंग ट्रैक बनाया जाना है, जिसके लिए खाका खींचा जा चुका है। झील का पानी पूरी तरह से निकाल दिया गया है और फिल्टरेशन प्वाइंट सेटअप किए जा रहे हैैं। इसके साथ ही झील के आईलैैंड पर ग्रीनरी को डेवलप करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैैं। जो प्लान बनाया गया है, उससे साफ है कि इस झील को पूरी तरह से पिकनिक स्पॉट के रूप में डेवलप किया जाएगा। वहीं दूसरी तरफ, बटलर पैलेस के भी सौंदर्यीकरण का काम शुरू कर दिया गया है।

सफाई पर फोकस

इस पूरे प्लान में झील के आसपास सफाई व्यवस्था बेहतर बनाने पर विशेष फोकस किया गया है। सफाई के लिए अतिरिक्त मैनपावर लगाया गया है साथ ही मशीनों के माध्यम से भी सफाई कराई जा रही है।

झील के आसपास अवैध कब्जे लगभग हटा दिए गए हैैं। अब झील के चारों तरफ डेवलपमेंट वर्क शुरू करा दिए गए हैैं। हर एक कार्य की लगातार मॉनीटरिंग भी की जा रही है।

डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी, वीसी, एलडीए