लखनऊ (ब्यूरो)। बचपन से बिगड़ी लाइफस्टाइल का बुरा असर युवा अवस्था में देखने को मिल रहा है। बड़े होने पर ऐसे लोगों में न केवल जबड़ा छोटा और कमजोर होने की समस्या आ रही है, बल्कि उनकी बत्तीसी भी पूरी नहीं निकल रही है, जिसकी वजह से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। केजीएमयू की डेंटल ओपीडी में इस तरह के 50 से अधिक मामले आ रहे हैं, जिससे डॉक्टर्स भी चिंतित हैं। डॉक्टर्स के अनुसार, चबाने वाले ठोस खाने की जगह लोग अब मुलायम खाना ज्यादा ले रहे हैं, जिससे यह समस्या ज्यादा हो रही है।
12-30 वर्ष के लोगों में समस्या ज्यादा
केजीएमयू के आर्थोडॉन्टिक्स एंड डेंटोफेशियल आर्थोपेडिक्स विभाग के हेड डॉ। जीके सिंह ने बताया कि आजकल के बच्चों से लेकर युवाओं के जबड़े छोटे हो रहे हैं और दांत कम निकल रहे हैं। यह समस्या करीब 40 पर्सेंट पेशेंट्स में देखने को मिल रही है। यह 12-30 वर्ष के बीच के लोगों में ज्यादा हो रही है, जो चिंता का विषय है। इतनी कम उम्र में ऐसी समस्या होने से कई हेल्थ ईश्यू हो सकते हैं। वैसे, यह समस्या अधिक उम्र के लोगों में भी होती है, पर कई बार डॉक्टर को न दिखा पाने के कारण इसका पता ही नहीं चलता है।
नहीं हो रही मसूड़ों की एक्सरसाइज
डॉ। जीके सिंह के मुताबिक, पहले के दौर में बच्चे गन्ना छील के खाते थे। इसके अलावा, चना, साबूत फल समेत अन्य ऐसे फूड प्रोडक्ट्स खाते थे जो सख्त होते थे और उनको चबा-चबा कर खाना पड़ता था, जिससे मसूड़ों और जबड़े की एक्सरसाइज हो जाती थी और वे मजबूत होते थे। इससे दांत भी सही आकार के और पूरे निकलते थे, जो उनकी सेहत के लिए अच्छा भी होता है।
मुलायम खाना बड़ी वजह
डॉ। जीके सिंह ने बताया कि बच्चे आजकल मुलायम खाना ज्यादा खा रहे हैं, जो साबुत खाना चाहिए उसे जूस के फॉर्म में ले रहे हैं। मुलायम खाना खाने से दांतों पर जोर नहीं पड़ता, जिससे मसूड़ों की एक्सरसाइज नहीं हो पाती है। ऐसे में, दांतों का साइज अलग होने के साथ वे टेढ़े-मेढ़े भी निकल रहे हैं, जिससे उनको खाने और चबाने में समस्या तो आ ही रही है, इसके अलावा दांतों या मसूड़ों में दर्द या खून तक आने की समस्या हो रही है। खाना सही से चबाने में भी समस्या होती है, क्योंकि दांत व मसूड़े कमजोर हो रहे हैं।
ऐसे करें बचाव
पैरेंट्स को चाहिए कि बच्चों को शुरुआत से ही सख्त और ज्यादा चबाने वाला खाना ज्यादा देना चाहिए ताकि बच्चों का मुंह ज्यादा चले। इसके अलावा, जूस की जगह पूरा फल खाने को दें। बच्चों को सही से ब्रश करवाएं, ताकि उनके दांत और मसूड़े हेल्दी बने रहें। समस्या होने पर ब्रेसेस लगाकर दांतों को सही किया जाता है। वहीं, जो दांत हड्डी में फंस जाते हैं, उनको ऑपरेशन करके बाहर लाया जाता है।
मुलायम खाना खाने की वजह से मसूड़ों की एक्सरसाइज नहीं पा रही है, जिससे जबड़ा छोटा और दांत पूरे नहीं आ रहे है। यह समस्या बच्चों और युवाओं में ज्यादा देखने को मिल रही है।
-डॉ। जीके सिंह, हेड, आर्थोडॉन्टिक्स एंड डेंटोफेशियल आर्थोपेडिक्स, केजीएमयू