लखनऊ (ब्यूरो)। हजरतगंज पुलिस ने सोमवार को करोड़ों की ठगी के आरोपी रियल एस्टेट कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया। वह एक वर्ष पहले दुबई भाग गया था। उसके ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। आरोपी ने पांच अलग-अलग कंपनियां बनाकर लोगों को फ्लैट और दुकान बेचने के नाम पर ठगा था। आरोपी को भदोही में गोपीगंज के नजरबाग स्थित फ्लैट से पकड़ा गया। उस पर हजरतगंज समेत अन्य थानों में 12 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। इंस्पेक्टर हजरतगंज विक्रम ङ्क्षसह के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी जुनैद अहमद खान है।

पांच अलग-अलग कंपनियां बनाकर ठगी

आरोपी जुनैद ने अपने भाइयों के साथ पांच अलग-अलग कंपनियां बनाई थीं। वह लोगों को फ्लैट व दुकान बेचने का लालच देकर उनसे मोटी रकम अपने बैंक खाते में ट्रांसफर करा लेता था। बाद में रफूचक्कर हो जाता था। कर्नाटक निवासी राजीव कुमार राय ने एक वर्ष पहले जुनैद और उसके भाई सूजा व हुनैद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इलोरियस ङ्क्षहदुस्तान इंफ्रा डेवलपर्स प्रा.लि। के निदेशक जुनैद अहमद खान ने अपने भाईयों के साथ राजीव को हजरतगंज में एक फ्लैट दिखाया था। सौदा 36 लाख में तय हुआ था। रुपये लेने के बाद भी आरोपी ने फ्लैट पीड़ित के नाम पर नहीं किया।

ठगी करने के बाद दुबई में छिपा था

जुनैद ने जेआरआई डेवलपर्स कंपनी बनाकर बुलंदशहर निवासी खालिद मसूद से फ्लैट के नाम पर 18 लाख रुपये ठगे थे। वहीं, विदेश मंत्रालय से रिटायर्ड मो। इरफान से 55 लाख रुपये ऐंठे थे। जुनैद अहमद ने अपने कारोबार में निवेश के नाम पर मौलवीगंज निवासी सै। फरहान हसन से 2.10 करोड़ रुपये की ठगी की थी। फरहान ने यह रकम अपने एनआरआई भाई से लेकर आरोपी को दी थी। घटना के बाद जुनैद व उसके परिवार के हुनैद अहमद, उमैर अहमद खान, रूबीना बेगम, इसरार अहमद, मो शहजाद, कैंसर जहां व मो। जीशान दुबई भाग निकले थे। मामले में पीड़ित ने कैसरबाग थाने में केस दर्ज कराया था।