लखनऊ (ब्यूरो)। जमीनों पर कब्जा करने वाले वकीलों के खिलाफ गैंगेस्टर की कार्रवाई के आदेश का मामला तूल पकड़ लिया है। मंगलवार को वकीलों का गुस्सा फूट पड़ा। गुस्साए वकील स्वास्थ्य भवन चौराहे पर पहुंचे और पुलिस प्रशासन का पुतला फूंक रोष जताया। करीब आधे घंटे तक चले प्रदर्शन में वकीलों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बवाल बढ़ता देख डीसीपी वेस्ट राहुल राज, एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने किसी तरह वकीलों को समझा बुझाकर मामला शांत करवाया।

एक्ट लागू किए जाने का आश्वासन

लखनऊ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश पांडेय और महामंत्री कुलदीप नारायण मिश्रा ने बताया कि विभिन्न समाचार पत्रों के माध्यम से जानकारी मिली कि पुलिस कमिश्नरेट द्वारा बड़ी संख्या में वकीलों के खिलाफ गैंगस्टर अधिनियम के तहत कार्यवाही करेगी। पूर्व में सरकार द्वारा अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू किये जाने का अश्वासन दिया गया था, लेकिन काफी समय बीतने के बाद भी अबतक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। ऐसे में वकीलों के खिलाफ पुलिस प्रशासन द्वारा उत्पीड़न की कार्यवाही कर अधिवक्ता समाज की शक्ति का हनन करने की कोशिश की जा रही है।

सौंपा गया ज्ञापन

मंगलवार दोपहर को लखनऊ बार और सेंट्रल बार एसोसिएसन के पदाधिकारियों समेत तमाम वकीलों ने स्वास्थ्य भवन चौराहे पर पुलिस-प्रशासन का पुतला फूंका। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में वकील मौजूद रहे। काफी देर बवाल होने के बाद पुलिस ने समझाया तो मामला शांत हुआ। इसके बाद अध्यक्ष लखनऊ बार एसोसिएशन सुरेश पांडेय, महामंत्री कुलदीप नारायण मिश्रा और अन्य अधिवका चले गए। न्यायिक कार्य से विरत रहने की घोषणा की है। वहीं, इन सभी कारणों से व्यथित होकर लखनऊ बार एसोसिएशन की तरफ से डीएम के माध्यम से सीएम को एक ज्ञापन भी सौपा गया है।