लखनऊ (ब्यूरो)। उपभोक्ताओं की शिकायतों की अनदेखी करने और उन्हें परेशान करने वाले अधिकारियों के खिलाफ मध्यांचल डिस्कॉम के एमडी भवानी सिंह खंगरौत की ओर से बड़ी कार्यवाही की गई है। उनकी ओर से दो अधिकारियों को निलंबित किया गया है, वहीं 12 अन्य को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

इनका हुआ निलंबन

उपखंड अधिकारी विद्युत वितरण खंड, बक्शी का तालाब अशोक कुमार मौर्या को निलंबित करते हुए मुख्य अभियंता लेसा जानकीपुरम लखनऊ से संबद्ध किया गया है। इसी तरह कुंवर विक्रम सिंह, अवर अभियंता, विद्युत वितरण खंड, इन्दिरानगर 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र कल्यानपुर, लखनऊ को उपभोक्ताओं को व्यवधान रहित बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश का पालन नहीं करने के चलते निलंबित करते हुए कार्यालय अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत नगरीय वितरण मंडल, इन्दिरानगर लेसा लखनऊ से सम्बद्ध किया गया।

इन्हें मिली कारण बताओ नोटिस

एक मई 2024 से सात मई 2024 की अवधि में अत्यधिक बिजली व्यवधान होने के कारण अध्यक्ष उप्र पावर कारपोरेशन द्वारा नाराजगी व्यक्त करने पर चार अधिशासी अभियन्ता एवं आठ अवर अभियंताओं को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए अपना स्पष्टीकरण तीन दिन के अंदर प्रस्तुत करने को कहा गया है।

इन्हें मिला नोटिस

-अधिशासी अभियंता, विद्युत वितरण खंड।सेस प्रथम

-अधिशासी अभियंता, विद्युत नगरीय वितरण खंड डालीगंज

-अधिशासी अभियंता, विद्युत नगरीय वितरण खंड बक्शी का तालाब

-अधिशासी अभियंता, विद्युत नगरीय वितरण खंड ठाकुरगंज

-अवर अभियंता 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र।काकोरी न्यू एफसीआई

-अवर अभियंता 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र, मामपुर बाना

-अवर अभियंता, 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र, रैठा रोड़

-अवर अभियंता, 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र, न्यू कैम्पस लॉ

-अवर अभियंता 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र, वृन्दावन सेक्टर-5 डी

-अवर अभियंता 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र, नूरबाडी न्यू

-अवर अभियंता 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र, इटौंजा

-अवर अभियंता, 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र, बाबा अंबेडकर यूनिवर्सिटी