लखनऊ (ब्यूरो)। Lucknow Crime News: शहर का माहौल बिगाड़ने के लिए अराजकतत्व अब नाबालिगों का सहारा ले रहे हैं। इसका खुलासा चिनहट में दो दिन पहले रात में गणेश पंडाल में हुई पत्थरबाजी की घटना से हुआ है। चिनहट के गंगा विहार मोहल्ले में गणेश पंडाल लगाया गया था। पंडाल में पत्थरबाजी से इलाके का माहौल बिगड़ गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज की मदद से पत्थरबाजी करने वाले करीब एक दर्जन लोगों की पहचान करके उन्हें हिरासत में लिया, जिसमें चार नाबालिग भी शामिल थे। नाबालिगों को पुलिस ने हिदायत देकर छोड़ दिया।
सीसीटीवी कैमरे से रखी जा रही निगरानी
चिनहट के गंगा विहार इलाके के एक मकान में गणेश पंडाल प्रतिमा उत्सव का आयोजन किया गया था। बुधवार को कुछ अराजकतत्वों ने मकान में पथराव किया था, जिससे गणेश प्रतिमा खंडित भी हो गई थी। पथराव से इलाके में माहौल बिगड़ने की सूचना पर चिनहट पुलिस के साथ आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे। हालात को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस फोर्स को मौके पर तैनात कर दिया गया था। शांति बनाए रखने के लिए पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों से अपील भी की। इसके अलावा सुरक्षा के लिहाज से आस-पास के इलाके में सीसीटीवी कैमरे भी लगवा दिए गए हैं।
पत्थरबाजी में शामिल थे चार नाबालिग
गणेश पंडाल में पत्थरबाजी की घटना की छानबीन कर रही चिनहट पुलिस ने अब तक 11 लोगों को पकड़ा है, जिसमें चार नाबालिग भी शामिल थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ लोग नाबालिगों को भड़का कर उनसे पत्थरबाजी कर माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे हैं।
एक-दूसरे पर लगा रहे आरोप
चिनहट में रहने वाले दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। एक पक्ष का कहना है कि दूसरे पक्ष के कुछ लोग तेज आवाज में गाना बजाकर उन्हें उकसा रहे थे। घटना वाले दिन भी जब बच्चे वहां से गुजर रहे थे तो जोर-जोर से उनके सामने नारे लगाए लगे। इस दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने भी नारेबाजी की, जिसके चलते विवाद शुरू हो गया। पत्थरबाजी व नारेबाजी करने वाले नाबालिगों की उम्र 12 से 13 साल है। पुलिस ने उनके परिवार से संपर्क कर उन्हें समझाने की नसीहत भी दी है।
आरएसएस की शाखा पर फेंके थे पत्थर
इससे पहले भी 27 जुलाई को चिनहट के छोहरिया माता मंदिर में आयोजित होने वाली आरएसएस की शाखा पर भी पत्थर फेंके गए थे। उसमें भी नाबालिग शामिल थे। स्थानीय लोगों का आरोप है कि कुछ लोग बच्चों का ब्रेन वॉश कर उन्हें पत्थरबाजी के लिए तैयार कर रहे हैं।