लखनऊ (ब्यूरो)। चिनहट के गंगा विहार कालोनी में एक वर्ग के लोगों द्वारा किए गए पथराव के दौरान घर में विराजे भगवान गणेश की प्रतिमा खंडित होने और कलश टूटने की घटना से आक्रोशित लोगों ने आरोपितों की गिरफ्तारी व कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर बुधवार को चिनहट थाने का घेराव किया। हालात पर नजर रख रहे पुलिस के अफसरों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर किसी तरह लोगों को शांत किया। पुलिस इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं पीडि़त की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
वर्ग विशेष के लोगों ने किया पथराव
घटना मंगलवार रात गंगा विहार कालोनी की है। यहां रहने वाली किरन चौरसिया पत्नी प्रदीप चौरसिया ने सात सितंबर को घर में पंडाल लगवाकर गणेश जी की स्थापना की थी। मंगलवार रात आठ बजे आरती के बाद 20 से 25 की संख्या में पहुंचे मुस्लिम युवकों ने अचानक घर पर पथराव कर दिया था।
किसी तरह बचाई जान
पथराव शुरू होने पर किरन और उसके परिवार के सदस्यों ने खुद को कमरे में बंद कर जान बचाई थी। घटना की सूचना पर पुलिस अफसरों ने एरिया में पहुंचकर दुकानें बंद करा दी थीं। इसी मामले को लेकर आरोपितों पर कार्रवाई की मांग करते हुए बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने चिनहट थाने का घेराव किया।
सख्त कार्रवाई की जाएगी
आक्रोशित लोगों को किसी तरह अफसरों ने उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत किया। फिलहाल गणेश प्रतिमा का विसर्जन पुलिस की निगरानी में किया जाएगा। मामले में डीसीपी शशांक ङ्क्षसह ने बताया कि मौके पर शांति है। हालात पर बराबर नजर रखी जा रही है। किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है। आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।