लखनऊ (ब्यूरो)। विकास नगर में अमन गौतम की पुलिस कस्टडी मौत का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि चिनहट में एक और युवक की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई। शुक्रवार रात पैसों के लेन-देन के विवाद में गिरफ्तार युवक की शनिवार सुबह मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि चिनहट पुलिस ने लॉकअप में टॉर्चर किया, जिससे मौत हुई है। युवक के साथ उसके भाई को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जमानत पर छूट कर आए भाई ने भी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
कई घंटे तक नोक-झोक
कई घंटे तक पुलिस व परिजनों में नोक-झोंक चलती रही। इस दौरान रोड पर हंगामा, प्रदर्शन, हाथापाई और धक्का मुक्की भी होती रही। माहौल बिगडऩे की आशंका पर पूर्वी सर्किल के सभी थानों के साथ-साथ अन्य सर्किल के सभी थानों और पुलिस अफसरों को फोर्स के साथ मौके पर बुलाया गया। मौत की असल वजह सामने लाने के लिए रविवार को डॉक्टरों के पैनल में पोस्टमार्टम की वीडियो रिकार्डिंग भी कराई जाएगी। दूसरी तरह पुलिस युवक की मौत हार्ट अटैक से बता रही है।
पुलिस ने किया था गिरफ्तार
वैभवखंड में तपेश्वरी देवी का परिवार रहता है। परिवार में बड़ा बेटा शोभा राम, छोटा बेटा मोहित पांडेय (30) मोहित की पत्नी सोनी तीन बच्चे शिवांश (10), बिट्टïू (5) और छोटू (4) हैं। तपेश्वरी देवी का एक मकान चिनहट के नई बस्ती जैनाबाद गांव अपट्रान चौकी के पास है। जिसमें मोहित व शोभा राम ड्रेस मैटेरियल की मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई का काम करते हैं। शनिवार को लोडर चालक आदेश का मोहित से पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ था। आदेश ने इसकी शिकायत चिनहट पुलिस से की थी। जिसके बाद चिनहट पुलिस ने देवा रोड स्थित जैनाबाद गांव से मोहित को हिरासत में लेकर थाने लाई थी। भाई छुड़वाने शोभा राम भी थाने पहुंचा तो उसे भी हिरासत में बैठा लिया गया। मामला बढऩे पर मोहित, शोभा राम और आदेश के खिलाफ केस दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर हवालात में डाल दिया गया था।
सुबह हॉस्पिटल ले गई पुलिस
हवालात में बंद मोहित की तबियत बिगडऩे पर पुलिस उसे चिनहट सीएचसी ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे लोहिया हॉस्पिटल रेफर कर दिया। पुलिस कर्मी लोहिया हॉस्पिटल लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने मोहित को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने उसके शव को मर्चरी में रख दिया। मोहित की मौत को छिपाने के लिए गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी आदेश व शोभा राम को हुसडिय़ा कोर्ट भेजा। इस दौरान रात भर चक्कर लगाते रहे परिवार को जब मोहित के कोर्ट न पहुंचने की जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस से पूछा तो पुलिस ने उसे लोहिया हॉस्पिटल में होने की सूचना दी।
टॉर्चर से मौत का आरोप
मोहित की मौत की सूचना पाकर उसके परिजन चिनहट थाने पहुंचे और पुलिस टॉर्चर से मौत का आरोप लगाया। परिजनों ने मोहित का शव देखने की मांग की लेकिन पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद सौंपने की बात कही। इस दौरान कई बार चिनहट थाने के बाहर रोड पर हंगामा, प्रदर्शन भी परिजनों ने किया। पुलिस से धक्का मुक्की और हाथापाई भी हुई।
शाम को सामने लाया गया भाई
मोहित की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने उसका शव दिखाने और बड़े भाई शोभा राम के सामने लाने की मांग की। शाम को शोभा राम परिजनों के पास पहुंचा और उसने बताया कि पुलिस ने दोनों को टॉर्चर किया था।
पानी मांग रहा था मोहित
भाई शोभा राम ने बताया कि हवालात में रात को भाई की तबीयत खराब हो गई। हमने दरवाजा खोलने के लिए कहा तो पुलिसवालों ने गाली दी लेकिन, दरवाजा नहीं खोला। अंदर बहुत गंदगी थी। भाई का पेट दर्द हो रहा था। उसे वॉशरूम जाना था। फिर भी किसी ने दरवाजा नहीं खोला। उसने बताया कि लॉकअप में भाई ने बताया था कि उसे पीटा गया है। काफी टॉर्चर किया गया है। उसे प्यास लगी थी, लेकिन पानी भी नहीं दिया गया।
चिनहट पुलिस ने वीएनएस की धारा 170 के तहत तीनों लोगों को गिरफ्तार किया गया था। थाने में दाखिले के बाद मृतक मोहित की तबियत बिगडऩे लगी थी। इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया जहां से लोहिया रेफर कर दिया था। लोहिया में इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत के बाद विविध कार्रवाई की जा रही है।
- पंकज सिंह, एडीसी पूर्वी