लखनऊ (ब्यूरो)। एलडीए की ओर से अवैध रूप से डेवलप की जा रहीं कॉलोनियों के खिलाफ एक्शन तेज करने की तैयारी है। इसी कड़ी में एलडीए की ओर से करीब 30 से अधिक ऐसी अवैध सेमी फिनिश्ड कॉलोनियां चिन्हित की गई हैैं, जिनमें नियमों की अनदेखी की जा रही है। एलडीए की ओर से इनके खिलाफ जल्द ही सीलिंग या ध्वस्तीकरण संबंधी एक्शन लिया जाएगा।

नक्शे का अता पता नहीं

अभी तक एलडीए की ओर से जो कार्यवाही की गई हैै, उससे साफ है कि ज्यादातर कॉलोनियों का नक्शा तक पास नहीं कराया गया है, इसके बावजूद धड़ल्ले से कॉलोनी डेवलप कर सुविधाएं विकसित की जा रही हैैं। इतना ही नहीं, लेआउट संबंधी नियम की भी अनदेखी की जा रही है। एलडीए की ओर से गठित टीमों की ओर से डेली रिपोर्ट तैयार कराई जा रही है। एलडीए की ओर से ऐसी प्लॉटिंग की भी लिस्ट तैयार कराई जा रही है, जिनकी ओर से जमकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी एलडीए की नजर है। इस कदम को उठाने से यह फायदा है कि एलडीए को आसानी से यह पता चल जाएगा कि कहां पर प्लॉटिंग हो रही है और इसके बाद प्राधिकरण की टीम मौके पर जाकर जांच पड़ताल कर सकेगी। अगर प्लॉटिंग अवैध होगी तो उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।

यहां पर हुई कार्रवाई

अभी तक एलडीए की ओर से आधा दर्जन से अधिक अवैध कॉलोनियों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है। ये प्लॉटिंग नगराम, मोहान रोड, सुल्तानपुर रोड, काकोरी इत्यादि इलाकों में हो रही थी। इन सभी प्लॉटिंग को एलडीए की ओर से ध्वस्त कर दिया गया है। कहीं 10 बीघा में अवैध प्लॉटिंग हो रही थी तो कहीं दो बीघा में खेल किया जा रहा था।

इन बिंदुओं पर जांच

1-भू उपयोग क्या है

2-नक्शा पास है या नहीं

3-नक्शे के आधार पर निर्माण या नहीं

4-कब नक्शा स्वीकृत हुआ

5-कृषि योग्य भूमि पर प्लॉटिंग तो नहीं

सील बिल्डिंग्स पर नजर

एलडीए की ओर से सील बिल्डिंग्स पर भी नजर रखी जा रही है। कई मामले ऐसे सामने आए हैैं, जिसमें देखने में आया है कि प्राधिकरण की ओर से बिल्डिंग को सील किया जा चुका है और इसके बावजूद बिल्डिंग में निर्माण कार्य जारी है। कई बिल्डिंग्स तो ऐसी भी हैैं, जिनमें निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। एलडीए की ओर से ऐसे निर्माणकर्ताओं के खिलाफ एक्शन लेने की तैयारी की जा रही है। वहीं प्राधिकरण की संपत्तियों पर काबिज अवैध कब्जों को भी हटाने के लिए जल्द ही कार्रवाई शुरू होने जा रही है।

अभी तक 30 से अधिक ऐसी कॉलोनियां सामने आई हैैं, जो नियम विरुद्ध तरीके से डेवलप की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद इनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। इसके साथ ही रो-हाउसेस के खिलाफ भी ध्वस्तीकरण कार्रवाई जारी रहेगी।

-डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी, वीसी, एलडीए