लखनऊ (ब्यूरो)। आधुनिक विज्ञान और तकनीक के साथ, कैंसर की जांच और उपचार में नई उम्मीद की किरणें उजागर हो रही हैं। हमारे मुंह में माइक्रो ऑर्गेनिज्म का एक बहुत बड़ा समूह सामान्य रूप से रहता है। कैंसर की बीमारी में यह माइक्रो ऑर्गेनिज्म बदल सकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए कैंसर की प्राथमिक और वृहद स्थिति में माइक्रो ऑर्गेनिज्म का अध्ययन किया गया, जिसको लेकर बायोमार्कर को खोजा गया है। यह अध्ययन अमेरिकन सोसायटी फॉर माइक्रोबायोलॉजी के माइक्रोबायोलॉजी स्पेक्ट्रम जर्नल में प्रकाशित किया गया है।

मुंह में बैक्टीरिया बढ़ जाते हैं

अध्ययन में पाया गया कि स्ट्रेप्टोकोकस और रोथिया जैसे बैक्टीरिया को मुंह के कैंसर के आरंभिक चरण में माइक्रोबायोमार्कर के रूप में स्थापित किया जा सकता है। एक विश्वसनीय माध्यमिक अध्ययन के अनुसार, जिसमें केजीएमयू और आईएमटेक चंडीगढ़ के चिकित्सकों और वैज्ञानिकों ने भाग लिया। प्रारंभिक जांच में स्ट्रेप्टोकोकस और रोथिया बैक्टीरिया की अधिकता उन रोगियों में पाई गई, जो मुंह के कैंसर के संकेतों के शिकार थे। अध्ययन में यह भी खोजा गया कि कैंसर की बढ़ती संभावना के साथ-साथ स्ट्रेप्टोकोकस जैसे बैक्टीरिया की अधिकता भी बढ़ गई। इससे पता चलता है कि इन बैक्टीरिया के मौजूदा प्रमाण एक आरंभिक कैंसर के संकेत का संकेत दे सकते हैं।

ये रहे टीम में शामिल

इस अध्ययन में डॉ। रश्मि कुमार, डॉ। राघवेंद्र प्रताप सिंह ने सीएसआईआर-इंस्टीटूट ऑफ माइक्रोबायोलॉजी टेक्नोलॉजी चंडीगढ़ से तथा डॉ। सुधीर सिंह और डॉ। समीर गुप्ता ने केजीएमयू से भाग लिया। इस अध्ययन के प्रकार ने कैंसर की पहचान और उपचार में नए दिशा-निर्देशों की संभावना दिखाई है। जो मुंह के कैंसर के मरीजों के लिए नई आशा का स्रोत हो सकता है।

माइक्रोबियल बायोमार्कर की मदद से माउथ कैंसर को प्रारंभिक चरण में पहचानने में मदद मिलेगी। जिससे मरीजों को जल्द इलाज शुरू कर सकेंगे।

-डॉ। सुधीर सिंह, केजीएमयू

रैली निकाल किया कैंसर के प्रति जागरूक

केजीएमयू में रेडियोथेरेपी तथा सर्जिकल ऑन्कोलॉजी द्वारा रविवार को वॉकथान का आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ पूर्व कैबिनेट मंत्री रमापति शास्त्री ने किया। यह रैली प्रशासनिक भवन से लेकर शताब्दी अस्पताल फेज टू पर खत्म हुई। प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को मुख्य कैंसर जैसे मुंह और गले के कैंसर, गर्भाशय की ग्रीवा का कैंसर, स्तन कैंसर तथा प्रोस्टेट कैंसर के बारे में जानकारी साझा की गई। कार्यक्रम में प्रो। आरएएस कुशवाहा, प्रो। विजय कुमार, प्रो। राजीव गुप्ता, प्रो। संदीप तिवारी आदि ने भाग लिया। प्रतिभागी नर्सिंग और पैरामेडिकल के छात्रों ने पेंटिंग कंपटीशन में पार्टिसिपेट किया था। वहीं, विनर कैश प्राइज द्वारा पुरस्कृत किया गया।