लखनऊ (ब्यूरो)। विभूतिखंड स्थित वेव सिनेमा रोड पर मंडे दोपहर एक वैगन आर कार (ओला) ने सफारी गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से भड़के सफारी गाड़ी सवार नेशनल लेवल शूटर ने ओला ड्राइïवर को पीटना शुरू कर दिया। विरोध करने पर उसने अपनी लाइसेंसी पिस्टल निकाल कर उसे डराने का भी प्रयास किया। ऑन रोड पिस्टल का प्रदर्शन करने और मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो के वायरल होने पर आनन फानन में विभूतिखंड पुलिस एक्टिव हुई। सफारी गाड़ी के नंबर के आधार पर नेशनल शूटर की पहचान कर उसे हिरासत में ले लिया। ओला ड्राइवर की तहरीर पर पुलिस ने नेशनल लेवल शूटर के खिलाफ मारपीट की धारा में एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

कार में टक्कर लगने पर हुआ विवाद

मूलरूप से नैमिषारण्य सीतापुर निवासी रंजीत शुक्ला ओला ड्राइवर हैं। मंडे दोपहर 12.30 बजे वह ओला गाड़ी यूपी 32 एचएन 0046 से बीबीडी की तरफ से भूतनाथ जा रहे थे। रास्ते में बांस मंडी के पास फैजाबाद रोड पर आगे चल रही सफारी गाड़ी नंबर यूपी 32 पीजे 1200, जिसको विवेक खंड गोमती नगर निवासी विनोद मिश्रा चला रहे थे, से वैगन आर कार पीछे से टकरा गई। इसके बाद सफारी गाड़ी में बैठे विनोद मिश्रा गाड़ी से उतरकर वैगन आर कार के ड्राइवर रंजीत शुक्ला को अपने लाइसेंसी पिस्टल की बट से मारना पीटना शुरू कर दिए। इस दौरान वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

वीडियो वायरल होते ही पुलिस हुई एक्टिव

बीच रोड पर पिस्टल से ओला ड्राइवर को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होते ही पुलिस एक्टिव हो गई। विभूतिखंड पुलिस ने ओला ड्राइवर से संपर्क कर उसे थाने बुलाया और रंजीत शुक्ला की तहरीर के आधार पर शिकायत दर्ज की। इसके बाद दूसरे पक्ष विनोद मिश्रा को हिरासत में लिया। उनकी लाइसेंसी पिस्टल को कब्जे में लेकर पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है।

कई मेडल जीत चुका है आरोपी

रोड पर लाइसेंसी पिस्टल का प्रदर्शन कर ओला ड्राइवर को पीटने वाला आरोपी विनोद मिश्रा नेशनल लेवल शूटर है। कुछ समय पहले ही वाराणसी में हुए नेशनल मास्टर्स खेल में उसने पिस्टल शूटिंग में रजत पदक जीता था। विनोद ने इससे पहले 2020 में वड़ोदरा में हुए मास्टर्स खेल में स्वर्ण पदक जीता था। वह लखनऊ में शूटरों को ट्रेनिंग भी देता है।