लखनऊ (ब्यूरो)। अगर आप बड़े साइज का फ्लैट खरीदने जा रहे हैैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आपकी डिमांड को एलडीए की ओर से पूरा किया जाएगा। पब्लिक की डिमांड को पूरी करने के लिए एलडीए की ओर से नई व्यवस्था लागू की जा रही है। यह व्यवस्था बड़े साइज के फ्लैट्स से जुड़ी हुई है। इस व्यवस्था के लागू होने से बड़े फ्लैट्स के खरीदार को अन्य किसी बिल्डर के पास नहीं जाना पड़ेगा।

यह है व्यवस्था

एलडीए की ओर से जो व्यवस्था बनाई गई है, उससे साफ है कि अगर कोई खरीदार थ्री बीएचके या फोर बीएचके फ्लैट चाहता है तो एलडीए की ओर से वर्तमान में मौजूद खाली फ्लैट्स का विस्तारीकरण करा दिया जाएगा। इसके साथ ही नई योजनाओं में भी बड़े फ्लैट्स का अलग से ड्राइंग-डिजाइन तैयार कराया जाएगा। जिससे खरीदार को एक क्लिक में ही फ्लैट पसंद आ जाए और वो उसे खरीद सके या फिर तुरंत बुकिंग करा सके।

एलडीए को फायदा

इस कदम को उठाने से एलडीए को यह फायदा होगा कि उसकी अनिस्तारित संपत्तियों का निस्तारण हो सकेगा। सबसे पहले एलडीए की ओर से ऐसे फ्लैट्स की लिस्ट तैयार कराई जा रही है। जिनका विस्तारीकरण किया जा सकता है या दो फ्लैट्स को आपस में मर्ज किया जा सकता है। ऐसे फ्लैट्स की लिस्ट तैयार होने के बाद फ्लैट्स को मर्ज कर दिया जाएगा। इसके बाद खरीदारों के सामने रखा जाएगा। इसके साथ ही रेट्स को भी लेकर अध्ययन किया जा रहा है। देखा जा रहा है कि अगर फ्लैट्स को मर्ज किया जाता है तो उसकी कॉस्ट बहुत अधिक न आए। जिससे खरीदारों की जेब पर कोई खास असर न पड़े।

यहां है खाली फ्लैट्स

वर्तमान समय में एलडीए की कानपुर रोड योजना, जानकीपुरम, गोमतीनगर समेत कई अन्य योजनाओं में फ्लैट्स खाली पड़े हुए हैैं। इनमें ज्यादातर फ्लैट्स थ्री बीएचके या फोर बीएचके के हैैं। चूंकि इन फ्लैट्स की कंडीशन बहुत अच्छी नहीं है, इसकी वजह से लंबे समय से इनका निस्तारण नहीं हो पा रहा है। इन संपत्तियों के निस्तारण के लिए ही एलडीए की ओर से फ्लैट्स मर्ज कांसेप्ट लाया गया है। इसके साथ ही कई फ्लैट्स में सैैंपल फ्लैट्स भी तैयार करने का काम शुरू कर दिया गया है। जिससे इन फ्लैट्स को दिखाकर अनिस्तारित फ्लैट्स का निस्तारण कराया जा सके।

सुल्तानपुर रोड योजना को भी रफ्तार

एलडीए की ओर से सुल्तानपुर रोड योजना को भी रफ्तार दी जा रही है। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैैं। यहां पर एलडीए की ओर से सुल्तानपुर रोड के दोनों तरफ आवासीय योजना का कांसेप्ट लाया जा रहा है। इस योजना में भी छोटे फ्लैट्स के साथ-साथ बड़े फ्लैट्स और प्लॉट्स लाए जाएंगे। खास बात यह है कि यहां पर जो प्लॉट्स लाए जा रहे हैैं, वो बजट फ्रेंडली होंगे। आप अपनी इच्छा के अनुसार बड़े या छोटे प्लॉट्स ले सकेंगे। वहीं, इस योजना में कामर्शियल के लिए भी स्पेस अलग से छोड़ा जाएगा। जिसमें आप अपनी जरूरत के हिसाब से ऑफिस या अन्य कोई कॉमर्शियल सेटअप कर सकेंगे। कॉमर्शियल के रेट भी जल्द ही फाइनल किए जाएंगे।

फोर्थ फेज को भी रफ्तार

एलडीए की ओर से ग्रीन कॉरीडोर के फोर्थ और लास्ट फेज को इंप्लीमेंट करने के लेकर भी तैयारियां तेज कर दी गई हैैं। यह फेज शहीद पथ से किसान पथ तक लिया जाना है। यहां पर भी एलडीए की ओर से आवासीय और कॉमर्शियल डेवलपमेंट कराया जाएगा। पहला फोकस कॉमर्शियल डेवलपमेंट पर है। इसके लिए प्लासियो मॉल के पीछे जमीन चिन्हित की जा रही है। जमीन चिन्हित होने के बाद यहां पर डेवलपमेंट संबंधी खाका तैयार किया जाएगा। एलडीए की ओर से इस पैच में ट्रांसपोर्ट नेटवर्किंग भी देखी जा रही है, जिससे यहां रहने वाले लोगों को ट्रांसपोर्ट से रिलेटेड किसी समस्या का सामना न करना पड़े। वहीं तीसरे फेज पर भी काम शुरू कर दिया गया है। जो ड्राइंग-डिजाइन बनाई गई है, उसके अनुरूप ही डेवलपमेंट संबंधी वर्क कराया जाएगा।

हमारा प्रयास यही है कि प्राधिकरण की अनिस्तारित संपत्तियों का निस्तारण कराया जाए। इसके लिए कई बिंदुओं पर काम किया जा रहा है। जिसमें मुख्य रूप से फ्लैट्स मर्जिंग भी शामिल है।

डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी, वीसी, एलडीए