लखनऊ (ब्यूरो)। प्रदेश में जल्द ही महाराष्ट्र की तर्ज पर असिस्टेंट मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर (एएमवीआई) की तैनाती होगी, जिनको तहसील स्तर पर तैनात किया जाएगा। वे डीएल, प्रवर्तन व गाड़ी की मेंटेनेंस आदि चेक करने का भी काम करेंगे। इसको लेकर परिवहन विभाग द्वारा करीब 400 पदों का प्रपेाजल बनाकर शासन को भेजा गया है। इस फैसले से युवाओं को रोजगार पाने का एक अच्छा अवसर भी मिलेगा।

400 पदों पर होगी भर्ती

प्रदेश में बढ़ रहे सड़क हादसों को देखते हुए रोड सेफ्टी को लेकर लगातार विभाग द्वारा काम किया जा रहा है। परिवहन आयुक्त चंद्रभूषण सिंह ने बताया कि तहसील स्तर पर करीब 400 एएमवीआई अफसरों को तैनात करने की कवायद चल रही है। इसको लेकर शासन को प्रस्ताव भेजा जा चुका है। उम्मीद है कि जल्द ही मंजूरी मिल जायेगी, जिसके बाद भर्ती निकाली जाएगी। शुरुआत में असिस्टेंट के पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके बाद प्रमोशन करके मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर के पद पर प्रमोट किया जाएगा। नए पदों का सजृन होगा, जिससे रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।

पॉलिटेक्निक छात्रों की होगी भर्ती

इन पदों पर पॉलिटेक्निक कॉलेजों के टेक्नीकल छात्रों को भर्ती किया जाएगा। वे तहसील स्तर पर गाड़ियों की फिटनेस, इनफोर्समेंट और डीएल आदि जांचने का काम करेंगे। सड़क हादसों पर लगाम लगाने और खटारा गाड़ियों को चलने से रोकने पर उनका खास फोकस रहेगा।

परिवहन विभाग मुख्यालय के स्तर से एएमवीआई पदों की स्वीकृति के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। जल्द ही ये ऑफीसर्स काम करते हुए नजर आएंगे।

-चंद्रभूषण सिंह, परिवहन आयुक्त