लखनऊ (ब्यूरो)।केजीएमयू के लारी कॉर्डियोलॉजी विभाग की ओपीडी का संचालन अब नई बिल्डिंग में होगा। नए भवन का उद्घाटन सोमवार को वीसी प्रो। सोनिया नित्यानंद ने किया। फिलहाल ग्राउंड फ्लोर को मरीजों के इलाज के लिए खोला गया है। जल्द ही भवन के बाकी हिस्सों को इलाज के लिए खोला जाएगा। ऐसे में, मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी।

ओपीडी सेवा शुरू

लारी कॉर्डियोलॉजी विभाग में रोजाना करीब 300 से अधिक मरीज ओपीडी में आ रहे हैं। अभी पुराने भवन में ओपीडी का संचालन हो रहा है। पर सीमित जगह होने से मरीजों को काफी परेशानी होती थी। मरीजों को बाहर घंटों इंतजार करना पड़ता था। जिसको देखते हुए परिसर में करीब 100 करोड़ की लागत से छह मंजिला भवन बनाया गया है। इसमें जरूरी उपकरण लगाने का काम समेत रैंप व फायर फाइटिंग सिस्टम का काम बचा है। वीसी प्रो। सोनिया नित्यानंद ने कहा कि दिल के मरीजों को और बेहतर इलाज मिलेगा। फिलहाल अभी ग्राउंड फ्लोर मरीजों के खोला गया है। बिल्डिंग में जैसे-जैसे निर्माणकार्य पूरा होगा, अन्य सुविधाएं भी शुरू कर दी जायेंगी। वहीं, विभागाध्यक्ष डॉ। एसके द्विवेदी ने कहा कि तमाम तरह की सुपर स्पेशलिटी क्लीनिक का संचालन किया जा रहा है। इसमें मरीजों को और सटीक इलाज मिलने की राह आसान होगी। नई बिल्डिंग सेंट्रली एसी के साथ मरीजों के बैठने की पर्याप्त व्यवस्था है।

90 बेड बढ़ेंगे

लारी कॉर्डियोलॉजी की नई बिल्डिंग पूरी तरह से तैयार होने के बाद यहां लगभग 90 बेड और बढ़ेंगे। अभी लगभग 94 बेड विभाग में है। इसके अलावा दो कैथलैब होने से एंजियोग्राफी व एंजियोप्लास्टी समेत दूसरे इलाज की सुविधाओं में इजाफा होगा। जिसका फायदा मरीजों के इलाज में मिलेगा।