लखनऊ (ब्यूरो)। अगर आप इंदिरानगर क्षेत्र में तकरोही या सुगामऊ की तरफ जा रहे हैैं, तो जरा सावधान रहें। दरअसल, यहां दर्जनों प्वाइंट्स ऐसे हैैं, जहां नाला खुला पड़ा है, जो किसी एक्सीडेंट की वजह बन सकता है। स्थानीय लोगों की मांग के बाद नगर निगम ने यहां नाले को कवर करने के लिए पत्थर तो भेजे, लेकिन दो माह गुजरने के बाद भी एक भी प्वाइंट्स पर इनको रखा नहीं जा सका है, जिसकी वजह से लोग काफी परेशान हैैं।

लंबे समय से है समस्या

तकरोही और सुगामऊ की तरफ जाने वाली रोड के किनारे एक नाला है, जो कई स्थानों पर तो कवर है, लेकिन एक दर्जन से अधिक ऐसे प्वाइंट्स हैैं, जहां नाला खुला है। इस नाले में गिरकर कई लोग घायल भी हो चुके हैैं। इसके बाद जब स्थानीय निवासियों ने यहां विरोध प्रदर्शन किया, तो नगर निगम की ओर से यहां नाले को ढकने के लिए पत्थर की पट्टिïयां भेज दी गईं। पर दो माह से अधिक का समय गुजर चुका है, लेकिन अभी तक नगर निगम की ओर से नाले को कवर करने के लिए उक्त पट्टिïयों को एक भी स्थान पर नहीं रखा गया है।

रात में स्थिति बेहद खतरनाक

स्थानीय निवासियों का कहना है कि दिन में तो लोग किसी तरह नाले के खुले प्वाइंट्स से बचकर निकल जाते हैैं, लेकिन रात में स्थिति बेहद डरावनी हो जाती है। अंधेरा होने के कारण खुले प्वाइंट्स नजर नहीं आते हैैं, इसकी वजह से किसी दिन कोई भी व्यक्ति इसमें गिर सकता है। सुबह स्कूल जाते वक्त बच्चों का विशेष ध्यान रखना पड़ता है। पिछले दिनों एक बच्चा नाले में गिरकर घायल हो चुका है।

अन्य इलाकों में भी समस्या

पहले भी कई अन्य इलाकों में खुले नाले की समस्या सामने आ चुकी है। नाला कवर्ड न होने के कारण उसकी वजह से हादसा होने का खतरा बना रहता है। पीजीआई समेत कई अन्य स्थानों पर नाले की प्रॉपर सफाई न होने की वजह से स्थानीय कारोबार पर तो असर पड़ ही रहा है साथ ही नाले का पानी ओवरफ्लो होकर रोड पर बहता है, जिससे बीमारियों के फैलने का खतरा मंडरा रहा है।

बोली जनता

हमारी यही मांग है कि जल्द से जल्द नाले के खुले प्वाइंट्स को कवर किया जाए, जिससे हर किसी को राहत मिल सके। जिम्मेदारों को तुरंत एक्टिव होना होगा।

आशुतोष कुमार

जब तक नाले के खुले प्वाइंट्स कवर नहीं होंगे, तब तक हर पल खतरा बना रहेगा। नगर निगम को इस तरफ तुरंत ध्यान देना होगा।

देशराज रावत

दो माह से अधिक का वक्त गुजर गया है, लेकिन अभी तक नाले को कवर करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है। इस तरफ तुरंत कदम उठाने की जरूरत है।

राजेश सोनी

नाले के खुले प्वाइंट्स को कवर करने की जरूरत है। नाला कवर होने के बाद ही हर किसी को राहत मिलेगी और हादसा होने का खतरा टल जाएगा।

पवन शुक्ला