लखनऊ (ब्यूरो)। एक तरफ तो शहर को स्वच्छ बनाने के लिए योजनाएं बनाई जाती हैैं और लोगों की ओर से सवाल भी उठाए जाते हैैं लेकिन सच यह भी है कि करीब 40 फीसद शहरवासी अपने ही शहर को गंदा करने में जुटे हैैं। कोई रोड पर स्पिटिंग कर रहा है तो कोई वेस्ट फेंक रहा है। जिससे शहर की छवि पर बदनुमा दाग लग रहा है। नगर निगम की ओर से वेस्ट फेंकने वालों के खिलाफ तो एक्शन लिया जाता है लेकिन स्पिटिंग करने वाले हाथ नहीं आते हैं।

कार का दरवाजा खोला और थूक दिया
आप किसी भी रूट से गुजरें, कहीं न कहीं रोड पर स्पिटिंग के निशान नजर आ जाएंगे। अक्सर यह देखने में आता है कि रोड चलती कार का दरवाजा खोलकर रोड पर पान मसाला थूक देते हैैं, जिससे पीछे चल रहे व्यक्ति के कपड़ों पर छींट आते हैैं। ऐसे में सबसे पहले तो इस आदत को तत्काल बदलने की जरूरत है।

100 रुपये तक जुर्माना
रोड पर स्पिटिंग को लेकर अगर जुर्माने की बात की जाए तो नगर निगम की ओर से नियमित चेकिंग अभियान नहीं चलाया जाता है। अगर कभी अभियान चलता भी है तो स्पिटिंग करने वाले हाथ नहीं आते हैैं। पिछले दो साल की बात की जाए तो 300 से अधिक लोगों के खिलाफ स्पिटिंग को लेकर 100 रुपये जुर्माना लगाया गया है। निगम प्र्रशासन की ओर से अब जरूर सभी आठ जोन में स्वच्छता नियम तोडऩे वालों के खिलाफ अभियान चलाने का दावा किया जा रहा है।

सुविधा है, फिर भी फेंकते वेस्ट
राजधानी के 60 फीसदी से अधिक घरों को डोट टू डोर वेस्ट कलेक्शन व्यवस्था से जोड़ दिया गया है। इसके अंतर्गत नगर निगम के कर्मी इन घरों से वेस्ट कलेक्ट कर रहे हैैं। इसके बावजूद कई बार यह मामला देखने को मिलता है कि लोग खुले में या फिर खाली प्लॉट में वेस्ट फेंक देते हैैं।

150 से अधिक प्लॉट चिन्हित
नगर निगम की ओर से ऐसे 150 से अधिक प्लॉट चिन्हित किए गए थे, जिनमें वेस्ट के ढेर लगे हुए थे। निगम प्रशासन की ओर से प्लॉट मालिकों को चिन्हित करके उन पर पांच सौ रुपये जुर्माना लगाया गया था। वहीं रोड पर वेस्ट फेंकने वालों पर भी कार्यवाही की जाती है। पिछले दो सालों की बात की जाए तो 500 से अधिक लोगों के खिलाफ वेस्ट फेंकने को लेकर 100 रुपये तक जुर्माना लगाया गया है।

इसमें हुआ सुधार
पहले तो लोग वेस्ट के ढेर में आग लगा देते थे। जिसकी वजह से एयर पॉल्यूशन का लेवल खासा बढ़ जाता था। नगर निगम की ओर से इस दिशा में सख्त कदम उठाए गए। इसका असर भी देखने को मिला। अब फिलहाल लोगों की ये बुरी आदत समाप्त हो चुकी है।

बोले लोग
हम सभी की जिम्मेदारी है कि शहर स्वच्छ रहे। पहले तो हमें अपनी स्पिटिंग की आदत को छोडऩा होगा साथ ही यह भी संकल्प लेना होगा कि रोड पर वेस्ट न फेंका जाए।
प्रदीप पांडेय

किसी को भी रोड पर स्पिटिंग नहीं करनी चाहिए। इसकी वजह से शहर की स्वच्छता पर दाग लगता है। शहर तभी स्वच्छ होगा, जब हम सब मिलकर प्रयास करेंगे।
पुष्पा मिश्रा

यह बात सही है कि लोग खुले में वेस्ट फेंक देते हैं। इसकी वजह से संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा मंडराता है। वहीं घर से बाहर निकलना भी दुश्वार हो जाता है।
कोमल भटनागर

मेरी यही अपील है कि सभी लोग शहर को स्वच्छ बनाए रखें। इसके लिए जो भी हमारी तरफ से प्रयास हो सकें, उसके लिए कवायद करते रहेंं।
आशीष भटनागर

इंदौर की तर्ज पर हम सभी को जागरुक होना होगा। अगर कोई व्यक्ति खुले में स्पिटिंग कर रहा है या वेस्ट फेंक रहा है तो उसे टोकना पड़ेगा।
साकेत, इंदिरानगर

हम सभी की जिम्मेदारी है कि शहर को स्वच्छ बनाए रखें। हम सभी को संकल्प लेना होगा कि किसी भी रूप में गंदगी रोड पर न आए।
अविनाश, गोमतीनगर

अगर कोई भी व्यक्ति रोड पर गंदगी फैलाता है तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। इसके लिए लगातार अभियान चले।
सुधा सिंह, आशियाना

नगर निगम को गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ नियमित रूप से कार्रवाई करनी चाहिए। जब जुर्माना लगेगा, तभी लोग सुधरेंगे।
मो। अकरम, चौक