लखनऊ (ब्यूरो)। एलडीए की सम्पत्तियों का ई-ऑक्शन इस बार और भी खास होने जा रहा है। वजह यह है कि एलडीए ने इस ई-ऑक्शन में अपनी बसंतकुंज योजना के 145 भूखंडों को भी लगाया है। प्राधिकरण के आवासीय भूखंड पाने के लिए लंबे समय से इंतजार कर रहे लोग 60-60 वर्गमीटर क्षेत्रफल के इन भूखंडों को बोली लगाकर खरीद सकेंगे। इसके अलावा विभिन्न योजनाओं में स्थित व्यावसायिक, ग्रुप हाउसिंग, स्कूल, नर्सिंग होम, फाइन डाइन व मिश्रित भू-उपयोग आदि के भूखंड भी ई-ऑक्शन के माध्यम से लिये जा सकेंगे।

आवंटन पत्र दिए गए

एलडीए की अध्यक्ष एवं मंडलायुक्त डॉ। रोशन जैकब ने प्राधिकरण द्वारा कराये गये पिछले ई-ऑक्शन में बोली लगाने वाले सफल आवंटियों को गुरुवार को कार्यालय में आमंत्रित करके आवंटन सूचना पत्र सौंपे। इस अवसर पर उन्होंने आवंटियों को बधाई देते हुए कहा कि संबंधित द्वारा इन सम्पत्तियों पर जो भी प्रोजेक्ट लाये जाएंगे, उसके लिए मानचित्र आदि स्वीकृत करने की सभी कार्रवाई को सिंगल विंडो सिस्टम के अंतर्गत कराया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिये कि ई-ऑक्शन में बोली लगाने वाले सभी सफल आवंटियों को जल्द से जल्द आवंटन पत्र निर्गत कर दिये जाएं।

ई-ऑक्शन से 1300 करोड़ रुपये की सम्पत्ति बेची

अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा ने बताया कि प्राधिकरण ने ई-ऑक्शन के माध्यम से इस वित्तीय वर्ष में अभी तक 1300 करोड़ रुपये की सम्पत्ति बेची है। उन्होंने बताया कि 20 फरवरी को कराये गये पिछले ई-ऑक्शन में ही 22 सम्पत्तियां 550 करोड़ रुपये में बिकी हैं।

60-60 वर्गमीटर के आवासीय भूखंड भी शामिल

व्यावसायिक सम्पत्ति के प्रभारी अधिशासी अभियंता मनोज सागर ने बताया कि हरदोई रोड स्थित बसंतकुंज योजना के सेक्टर-एच में नये सृजित किये गये 60-60 वर्गमीटर के 137 आवासीय भूखंड व 08 व्यावसायिक भूखंडों को भी इस बार के ई-ऑक्शन में लगाया गया है, जिसके लिए इच्छुक लोग पंजीकरण कराकर ऑक्शन में बोली लगा सकेंगे। इसके अलावा गोमती नगर, गोमती नगर विस्तार, जानकीपुरम, जानकीपुरम विस्तार, शारदा नगर, सीजी सिटी, कानपुर रोड व ट्रांसपोर्ट नगर समेत अन्य योजनाओं में स्थित व्यावसायिक, ग्रुप हाउसिंग, स्कूल, नर्सिंग होम आदि के भूखंड भी ई-ऑक्शन के माध्यम से लिये जा सकेंगे।