लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी का नाम स्मार्ट सिटी की लिस्ट में भले ही शामिल हो गया हो लेकिन हकीकत यह है कि इस स्मार्ट सिटी में कहीं मैनहोल खुले हुए हैैं तो कहीं नाले। हादसे दर हादसे होने के बावजूद जिम्मेदार विभागों की ओर से इन्हें कवर करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। शायद कोई हादसा होने के बाद ही नालों को कवर करने की दिशा में कवायद शुरू की जाएगी।

हर बार बनती है योजना
निगम प्रशासन की ओर से नालों को कवर करने के लिए हर बार योजना बनती है लेकिन इंप्लीमेंट नहीं हो पाती है। जिससे अधिकांश नाले या तो पूरी तरह से खुले रह जाते हैैं या आधे अधूरे ही कवर हो पाते हैैं।

1-आठ से दस हजार लोग गुजरते हैैं
अगर आप खुर्रमनगर रोड से गुजर रहे हैैं तो आपको यहां पर रोड किनारे एक नाला नजर आएगा। ये नाला कई प्वाइंट्स पर खुला हुआ है। इसके पास से रोजाना आठ से दस हजार से अधिक लोग गुजरते हैैं। इस नाले को तुरंत कवर किए जाने की जरूरत है।

2-स्कूल के बच्चे खतरे में
विनम्र खंड स्थित एलपीएस स्कूल के पास भी नाला खुला हुआ है। नाले के ऊपर स्लैप पड़ी हुई है, जिससे बच्चे स्कूल से बाहर और अंदर जाते हैैं। ये नाला भी खुला हुआ है, जिससे यहां से गुजरने वाले बच्चे हर पल खतरे में रहते हैैं।

3-कई प्वाइंट्स पर नाला खुला
विभूतिखंड रोड पर भी एक नाला है, जो कई प्वांट्स पर खुला हुआ है। दिन में तो पैदल चलने वाले लोग किसी तरह निकल जाते हैैं लेकिन रात के वक्त हालात बेहद खराब हो जाते हैैं।

4-पिकनिक स्पॉट रोड
बेहद व्यस्त मार्ग होने के बावजूद यहां पर भी नाला खुला हुआ है। अगर कोई इस नाले में गिर जाए तो जिम्मेदारी किसकी होगी। नाले के किनारे दीवार बनाई जानी चाहिए या उसे किसी अन्य तरीके से कवर किया जाना चाहिए।

बारिश में स्थिति बेहद खतरनाक
बारिश के दौरान स्थिति बेहद खतरनाक हो जाएगी। जब नाले ओवरफ्लो होंगे तो साफ है कि खुले नाले लोगों को नजर नहीं आएंगे, जिसकी वजह से हादसा होने का खतरा और भी अधिक बढ़ जाएगा।

ये कदम उठाने होंगे
1- नाले के ऊपर पत्थर रखा जाना
2- नालों के किनारे बाउंड्रीवॉल का निर्माण
3- जिस रूट पर नाला है, वहां पर प्रॉपर लाइटिंग
4- चेतावनी बोर्ड लगाया जाना
5- नियमित मॉनीटरिंग

अगर राजधानी के किसी भी एरिया में कहीं भी नाला खुला हुआ है तो उसे तुरंत कवर किया जाना चाहिए, जिससे हादसा न हो।
अजीत सिंह

मुंशी पुलिया के पास जो नाला है, वो कुछ प्वाइंट्स पर खुला हुआ है। उसे तुरंत कवर किए जाने की जरूरत है।
राजेश सोनी

नाले के खुले होने से वाहन सवारों को उसमें गिरने का डर बना रहता है। इस दिशा में तुरंत कदम उठाए जाने की जरूरत है।
अभय श्रीवास्तव

खुले नालों का सर्वे कराए जाने की जरूरत है। कहीं भी अगर नाला खुला है तो उसे बंद किया जाना जरूरी है। जिससे वहां से गुजरने वाले लोग सेफ रहें।
सूरज प्रकाश