लखनऊ (ब्यूरो)। संजय गांधी पीजीआई के एपेक्स ट्रामा सेंटर में जल्द ही फिजिकल मेडिसिन एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर खुलने वाला है। जहां हादसों में सिर व रीढ़ की चोट, ब्रेन स्ट्रोक के कारण बेजान हुए अंगों का इलाज होगा। जहां डॉक्टर कुछ खास तरह की एक्सरसाइज से बेजान अंगों में जान डालेंगे। यहां संस्थान के मरीजों के अलावा बाहर के मरीजों को भी सुविधा मिल सकेगी। अधिकारियों के मुताबिक, सेंटर जल्द से जल्द शुरू करने की कवायद चल रही है।

दवा संग अन्य थेरेपी से इलाज

एपेक्स ट्रामा सेंटर के चिकित्सा अधीक्षक डॉ। राजेश हर्षवर्धन ने बताया कि ब्रेन स्ट्रोक या स्पाइन इंजरी के इलाज के बाद फिजिकल ट्रीटमेंट जल्द से जल्द शुरू करने से मरीज के ठीक होने की दर काफी हद तक बढ़ जाती है। पर अधिकतर मरीज आने में कई महीनों की देरी करते हैं, जिससे उनके ठीक होने की संभावनाएं बेहद कम हो जाती हैं। इन मरीजों में दवा के अलावा ऑपरेशन, स्पेलिंग, ऑक्युपेशनल व वोकेशनल थेरेपी काफी कारगर साबित होती है। फिलहाल डॉ। सिद्धार्थ राय के निर्देशन में ट्रामा मरीजों का उपचार किया जा रहा है। वहीं, पूरा विभाग शुरू होने से डॉक्टर और स्टाफ की संख्या के साथ अन्य सुविधाएं बढ़ जायेंगी।

मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत

ट्रामा सेंटर में फिजिकल मेडिसिन विभाग प्रदेश के किसी भी ट्रामा सेंटर का पहला विभाग है। हर ट्रामा सेंटर में इस विभाग की जरूरत है। इसकी मदद से हाथ, पैर व अन्य किसी भी अंग में आयी कमजोरी को दूर किया जा सकता है। अभी यह सेंटर केजीएमयू में चल रहा है। जहां बड़ी संख्या में मरीजों को लाभ मिल रहा है, लेकिन यहां मरीजों को लोड सबसे अधिक है। ऐसे में पीजीआई एपेक्स ट्रामा सेंटर में विभाग शुरू होने से मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी।