लखनऊ (ब्यूरो)। जनेश्वर मिश्र पार्क में स्पोर्ट्स जोन डेवलप करने की तैयारी शुरू हो गई है। खेल विभाग की ओर से जो ब्लूप्रिंट तैयार किया जा रहा है, उससे साफ है कि इस पार्क में क्रिकेट की 10 पिच बनाई जाएंगी, जिसमें एक पिच को मेन रखा जाएगा। पिच तैयार होने के बाद यहां पर क्रिकेट टूर्नामेंट्स भी आयोजित किए जा सकेंगे। वहीं दूसरी तरफ, लॉन टेनिस और बैडमिंटन कोर्ट को भी हाईटेक तरीके से डेवलप किया जाएगा, ताकि खिलाड़ियों को बेहतर प्रैक्टिस मिल सके।

अधिकारी कर चुके हैैं निरीक्षण

एलडीए की ओर से जनेश्वर मिश्र पार्क में स्पोर्ट्स जोन डेवलप करने की योजना तैयार की जा चुकी है और खेल विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से सर्वे भी किया जा चुका है। इस योजना को मुख्य रूप से एलडीए की ओर से ही डेवलप किया जाएगा, लेकिन तकनीकी बिंदुओं पर खेल विभाग की ओर से अपना सहयोग दिया जाएगा। वीसी के निर्देश पर खेल विभाग के अधिकारियों की ओर से खेल सुविधाओं को डेवलप करने के लिए ब्लूप्रिंट तैयार किया जा रहा है।

यहां जगह हुई है चिन्हित

जनेश्वर मिश्र पार्क में गेट नंबर-6 से आगे स्पोर्ट्स जोन विकसित करने का निर्णय लिया गया है। इस क्षेत्र को पूरी तरह से खेलों के लिए समर्पित किया जाएगा। यहां क्रिकेट व फुटबॉल ग्राउंड, लॉन टेनिस व बैडमिंटन कोर्ट विकसित किये जाएंगे, साथ ही जनेश्वर मिश्र पार्क में बच्चों व युवाओं के लिए सिंथेटिक स्केटिंग रिंग बनाया जाएगा। इसके अलावा एथलेटिक्स के खिलाड़ियों के लिए स्पोर्ट्स जोन के चारों तरफ रनिंग एवं जॉगिंग ट्रैक विकसित किया जाएगा।

यहां पर है पर्याप्त स्पेस

गोमतीनगर स्थित जनेश्वर मिश्र पार्क ही एकमात्र ऐसा पार्क है, जहां पर बड़े क्षेत्रफल में खाली स्पेस उपलब्ध है। एलडीए की ओर से कई अन्य पार्कों का भी सर्वे कराया गया था, लेकिन बाद में इस पार्क को ही आउटडोर स्पोर्ट्स सुविधाएं डेवलप करने के लिए फाइनल किया गया है।

हर पिच की होगी अपनी खासियत

खेल विभाग की ओर से जो ब्लूप्रिंट बनाया जा रहा है, उसमें जो क्रिकेट पिच संबंधी बिंदु है, उससे साफ है कि यहां की हर एक पिच की अपनी खासियत होगी। कोई ज्यादा टर्न लेगी तो किसी पर गेंद तेज रफ्तार से निकलेगी। इसके साथ बड़े मैचों के लिए एक मेन पिच भी तैयार होगी, इसके लिए विशेषज्ञ क्यूरेटर्स की मदद ली जाएगी। जिससे इस पिच पर बड़े मैच हो सकेंगे। इसके साथ ही पिच के तैयार होने से उन क्रिकेट खिलाड़ियों को भी खासी राहत मिलेगी जो गोमतीनगर या आसपास के एरियाज में रहते हैैं, लेकिन उन्हें प्रॉपर स्पेस नहीं मिल पाता है।

अन्य पार्कों में भी जगह

एलडीए की ओर से अन्य पार्कों में भी स्केटिंग जोन और रनिंग ट्रैक बनाने के लिए जगह तलाश की जा रही है। जिससे पार्कों में आने वाले लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। लोहिया पार्क में भी नए सिरे से वॉकिंग ट्रैक बनाए जाने की योजना है। जोनल पार्क में भी यही कदम उठाने की तैयारी की गई थी और इस कदम को लगभग इंप्लीमेंट भी कर दिया गया है।

जनेश्वर मिश्र पार्क में स्पोर्ट्स जोन को डेवलप करने के लिए जल्द ही कदम उठाए जाएंगे। खेल विभाग की ओर से ब्लूप्रिंट मिलते ही योजना को इंप्लीमेंट किया जाएगा।

डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी, वीसी, एलडीए