लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी में आए दिन अपार्टमेंट्स, हॉस्पिटल, शॉपिंग मॉल समेत अन्य जगहों पर लिफ्ट के फंसने के मामले सामने आते रहते हैं। कई बार तो लिफ्ट फंसे लोगों को बाहर निकालने में घंटों लग जाते हैं। हालांकि, अब इस प्रॉब्लम का एक सॉल्यूशन निकाल लिया गया है। दरअसल, फायर ब्रिगेड में अब एक ऐसे इक्यूप्मेंट को शामिल किया गया है, जो महज कुछ सेकेंड में ही लिफ्ट को आसानी से खोल सकेगा और फंसे लोगों को बाहर निकाल सकेगा। इसके लिए फायर डिपार्टमेंट ने 'रैपिड इंटरवेंशन टूल' को शामिल किया है।

5 सेकंड में खुल जायेगी फंसी लिफ्ट

मुख्य अग्निशमन अधिकारी मंगेश कुमार का कहना है कि जब किसी बिल्डिंग में कोई लिफ्ट अचानक फंस जाती है तो फायर डिपार्टमेंट की सहायता ली जाती है। ऐसे में जब राहत दल मौके पर पहुंचाता है तो सबसे पहले लिफ्ट को खोलने के लिए लोहे की रॉड, सरिया या बेलचा जैसे उपकरणों की सहायता से उसे खोलने का प्रयास किया जाता रहा है, जिसमें कई बार घंटों का भी वक्त लग जाता था। ऐसे में शासन की मंजूरी के बाद मुख्यालय स्तर से कुल 18 'रैपिड इंटरवेंशन टूल' खरीदे गए हैं। इसके आने से अब लिफ्ट में फंसे लोगों को रेस्क्यू कम से कम समय में किया जा सकेगा। महज पांच सेेकेंड में टूल अपना असर दिखाएगा।

एक्सीडेंट में भी आएगा काम

सीएफओ मंगेश कुमार ने बताया कि इस इक्यूप्मेंट का लाभ सिर्फ लिफ्ट खोलने में ही नहीं बल्कि किसी सड़क दुर्घटना के दौरान बुरी तरह क्षतिग्रस्त गाड़ी का दरवाजा आसानी से खोलने और आपस में भिड़ी दो गाड़ियों को एक-दूसरे से अलग करने में भी मिल सकता है। इससे महज कुछ सेकंड में गाड़ी का दरवाजा खोल कर अंदर फंसे लोगों को रेस्क्यू किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि किसी भी व्यक्ति की जान रेस्क्यू में अधिक समय लगने के कारण ही जाती है। ऐसे में यह टूल रेस्क्यू में लगने वाले अधिक समय की अवधि को कम और आसान करेगा। इसको लखनऊ के अलावा अन्य शहरों के फायर डिपार्टमेंट को भी दिया जाएगा।

यह इसकी खासियत

- बैटरी से संचालित होता है रैपिड टूल

- 18 हजार किलो के प्रेशर से करेगा काम

- 25 एमएम मोटे लोहे को दो सेकंड में काट सकता है