लखनऊ (ब्यूरो)। कुछ ही महीनों बाद लोकसभा चुनाव होने हैं, जिसको लेकर एक ओर जहां पार्टियों द्वारा प्रत्याशियों के चयन पर मंथन हो रहा है, तो वहीं कई सीटों पर नामों की घोषणा भी शुरू हो चुकी है। वोटर्स में भी लोकतंत्र के इस सबसे बड़े पर्व को लेकर उत्साह साफ नजर आ रहा है और उनके बीच अपने मुद्दों को लेकर चर्चा शुरू हो चुकी है। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट भी अपनी 'राजनीटी' परिचर्चा के तहत वोटर्स के बीच जाकर उनके मन को टटोलने का काम कर रहा है। वोटर्स को नई सरकार से रोजगार, महिला सशक्तिकरण, भ्रष्टाचार, स्वास्थ्य, किसान व वन नेशन वन इलेक्शन आदि मसलों पर काफी उम्मीदें हैं, ताकि देश व प्रदेश को न केवल स्मार्ट बल्कि हर लिहाज से बेहतर बनाया जा सके।

यहां हुई परिचर्चा

दैनिक जागरण आईनेक्स्ट राजनीटी का आयोजन शुक्रवार को रायबरेली रोड स्थित सरस्वतीपुरम के देव निवास लॉज में हुआ। इस दौरान स्थानीय व्यापारियों, युवाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं, मेडिकल फील्ड से जुड़े लोगों समेत अन्य क्षेत्रों के लोग भी शामिल हुए। सभी ने प्रमुखता के साथ अपने मुद्दों को सामने रखा। वोटर्स ने स्पष्ट कहा कि जिस प्रत्याशी की सोच व विजन विकास को लेकर क्लीयर होगा, हमारा वोट उसी को जायेगा। पार्टी और धर्म से ऊपर उठकर सभी को वोट करना चाहिए, क्योंकि एक गलत वोट गलत प्रत्याशी को जिता सकता है। ऐसे में, सोच समझकर और अपने मुद्दों को ध्यान में रखकर ही वोट करना चाहिए।

महिला सुरक्षा पर हो काम

राजधानी में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर काम होना चाहिए। इसके लिए सड़कों पर लाइटिंग की व्यवस्था होनी चाहिए। जो जगहें सुनसान हों, वहां पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हों। साथ ही, सेनेटाइजेशन और महिला स्वास्थ्य को लेकर भी काम होना चाहिए। जो भी कानून बनाये गये हैं, उनका सख्ती से पालन कराना चाहिए, ताकि महिलाएं बिना किसी डर के कहीं भी और किसी भी वक्त आ-जा सकें।

रोजगार पर सरकार हो गंभीर

परिचर्चा के दौरान लोगों का कहना था कि बेरोजगारी एक बड़ी समस्या है। सरकार को इसपर गंभीर होकर काम करना चाहिए। अगर कोई वैकेंसी निकालते हैं, तो पहले वह बिना पेपर लीक के होनी चाहिए। साथ ही समय पर रिजल्ट आए और पूरा प्रोसेस कंप्लीट किया जाए। परीक्षा के बाद सालों तक भर्ती के लिए अभ्यर्थी भटकते रहते हैं, इसलिए सरकार को यह सब समयबद्ध तरीके से कराना चाहिए। साथ ही पेपर लीक करने वालों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

वन नेशन वन इलेक्शन पर हो काम

देश में वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर काफी चर्चा रही है। चर्चा में शामिल हुए लोगों का भी मत रहा कि इसपर गंभीरता से काम होना चाहिए। क्योंकि इससे बार-बार चुनाव नहीं कराने पड़ेंगे। देश का समय, पैसा और मेहनत भी बचेगी। पंचायत, नगर निकाय, विधानसभा से लेकर लोकसभा चुनावों के मैनेजमेंट बहुत पैसा और मैनपावर लगती है। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों को इसपर मंथन करना चाहिए।

मोबाइल पर मिले वोटिंग की ताकत

कई युवा वोटर्स ने अपनी बात रखते हुए कहा कि यह समय टेक्नोलॉजी का है। सबकुछ मोबाइल पर हो रहा है, इसलिए सरकार को मोबाइल के माध्यम से वोटिंग कराने पर विचार करना चाहिए। शुरुआत में इसको लेकर ट्रायल करें, सफलता मिलने पर इसे लागू करें। जो वोट देने से बचते नजर आते हैं, ऐसा होने पर वे भी वोट दे सकेंगे। उनको बूथ तक आने की मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी।

पार्टी नहीं, कैंडिडेट देखकर करें वोट

परिचर्चा के दौरान लोगों ने कहा कि बहुत से वोटर्स केवल पार्टी देखकर वोट करते है, जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए। लोगों को प्रत्याशियों के नाम, उनके विजन और वे कितने सुलभ हैं, इसपर ध्यान देना चाहिए। इसके अलावा, जो आपके मुद्दों को लेकर गंभीर हो और उसपर काम करे, उसी को वोट दें।

ये रहे अहम मुद्दे

-महिला सुरक्षा पर विशेष फोकस होना चाहिए।

-रोजगार के मौके पैदा करने पर काम करना चाहिए।

-ऑनलाइन मार्केट पर रेगुलेशन होना चाहिए।

-कैंडीडेट ऐसा हो जो समस्या का समाधान कर सके।

-वन नेशन वन इलेक्शन पर काम होना चाहिए।

युवा हों, किसान हों या व्यापारी, सभी की अपनी समस्याएं हैं। किसानों वगैरह की तो समस्याएं सुन भी ली जाती हैं, लेकिन व्यापारी वर्ग की सुध नहीं ली जाती। इस ओर ध्यान देने की जरूरत है।

-दुर्गेश सिंह दीपू

महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीरता से काम हो। इसके लिए जो कानून है, उनका सख्ती से पालन करवाना चाहिए। नई सरकार को इस ओर गंभीरता से काम करना चाहिए।

-जितेंद्र सिंह

जो भी सरकार आये उसे रोजगार को लेकर गंभीरता से काम करना चाहिए। पेपर लीक जैसी घटनाओं पर रोकथाम होना चाहिए। इससे युवाओं के मनोबल पर बुरा असर पड़ता है।

-प्रदीप सिंह

व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर काम होना चाहिए। टैक्स सरलीकरण पर भी फोकस रहना चाहिए। ऑनलाइन मार्केट पर लगाम लगाने की भी जरूरत है। नई सरकार को इन मुद्दों पर पॉलिसी बनानी चाहिए।

-राकेश सिंह

रोजगार सबसे बड़ा मुद्दा है। युवा बेराजगार घूम रहा है। उनके लिए काम होना चाहिए। जो वैकेंसी निकलें, वे भरनी भी चाहिए। पेपर लीक होने से युवाओं की मेहनत और समय बर्बाद हो जाता है। इसपर सख्त नियम बनने चाहिए।

-संजीव मिश्रा

बेरोजगारी आज एक बड़ी समस्या है, जिसको लेकर गंभीर होने की जरूरत है। साथ ही, जो भी सांसद बने वह अपने क्षेत्र के लोगों के लिए हर समय उपलब्ध हो। इलाके में जो समस्याएं हों, उनके लिए वह स्वयं जिम्मेदारी लेते हुए उनको दूर करे।

-अप्पू पांडे

जो भी वैकेंसी निकले उसमें समय पर भर्ती हो। साथ ही किसानों के मुद्दों पर भी नई सरकार को काम करना चाहिए। किसान हमारे अन्नदाता हैं। नई सरकार को चाहिए कि उनकी समस्याओं को प्रमुखता पर रखे।

-रवि तिवारी

यह समय डिजिटलाइजेशन का है। सबकुछ मोबाइल पर हो रहा है। सरकार को मोबाइल के माध्यम से वोटिंग कराने पर भी विचार करना चाहिए। इससे युवाओं और बुजुर्गों का बड़ा फायदा मिलेगा और वोटिंग परसेंटेज भी बढ़ेगा।

-आमिर खान

जो भी सरकार में आए, वह आम जनता और खासकर हम व्यापारी वर्ग के मुद्दों को ध्यान में रखकर काम करे। भ्रष्टाचार पर सख्ती से वार होना चाहिए। युवाओं को रोजगार मिले इसपर काम होना चाहिए।

-मुकुल सिंह

वन नेशन वन इलेक्शन एक अच्छा कान्सेप्ट है। इससे समय और पैसा दोनों बचेगा। बार-बार चुनाव नहीं कराने पड़ेंगे। वोटर्स भी आसानी से एकबार में ही वोट कर सकेंगे।

-जगभान सिंह