लखनऊ (ब्यूरो)। अलीगंज के चांदगंज में मिनरल वाटर के गोदाम में रहने वाले सेल्समैन राजा सिंह (28) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह गोदाम पहुंचे भाई ने सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सीतापुर के सिधौली रामपुर कला वेहबा गांव निवासी राजा सिंह अलीगंज के चांदगंज में सेल्समैन था और ई-रिक्शे से पानी सप्लाई करता था। राजा के दोस्त प्रदीप के मुताबिक, राजा गोदाम में ही सोता था। उसका भाई विजय सिंह एक हॉस्पिटल में काम करता है, शुक्रवार सुबह फोन न उठने पर विजय गोदाम पहुंचा। दरवाजा भीतर से बंद होने पर उसने साइड से झांका तो अंदर राजा का शव प्लास्टिक की रस्सी के सहारे लोहे के एंगल से लटक रहा था।

नहीं मिला सुसाइड नोट

विजय ने पुलिस को बताया कि राजा पिछले सात वर्षों से एक युवती से प्रेम करता था। उसी से शादी करना चाहता था। परिवारीजनों का कहना है पिछले कुछ दिनों से युवती से बात न होने की वजह से राजा परेशान था। एसीपी अलीगंज बृज नारायण सिंह ने बताया फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर जांच की गई। तलाशी में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। परिवारीजनों ने भी किसी तरह का कोई आरोप नहीं लगाया है। फिलहाल फोन को कब्जे में ले लिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

**********************************

ईरानी गैंग के दंपती समेत पांच लुटेरे गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच और तालकटोरा थाना पुलिस ने ईरानी गिरोह के दंपती समेत पांच लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि लुटेरे सीबीआई और पुलिसकर्मी बन महिलाओं से जेवरात लेकर फरार हो जाते थे। इन लुटेरों पर आजमगढ़ के निजामबाद थाने के अलावा, अलीगंज, पीजीआई और तालकटोरा थाना में टप्पेबाजी का मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक कार और पांच लाख रुपये की ज्वैलरी बरामद की है।

आरोपियों तक ऐसे पहुंची पुलिस

एडीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले कई महीने से दिल्ली के ईरानी गैंग टप्पेबाजी की वारदात को अंजाम दे रहा था। वारदात के बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस की संयुक्त टीमों ने गुरुवार देर रात आजमगढ़ के बरदह थाना क्षेत्र के गोपालपुर ठेकमा बजार निवासी राम अचल और उनकी पत्नी राधा को गिरफ्तार किया गया है। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने नई दिल्ली सुल्तानपुरी भरत कुमार, मजिया उर्फ शंकर और मंगोलपुरी के मनोज को धर दबोचा। लुटेरों के पास से ज्वैलरी और घटना में इस्तमोल की गई एक कार बरामद की गई है।