लखनऊ (ब्यूरो)। नाले में बही छह वर्षीय मासूम नसरा का 30 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं मिल सका है। उसकी तलाश में वजीरगंज नाले से लेकर गोमती नदी तक सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इस काम में रॉफ्टर मशीनों के साथ साथ ड्रोन की भी मदद ली जा रही है। वहीं बेटी की कोई जानकारी न मिलने से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों के साथ साथ क्षेत्रीय निवासी उसकी सलामती की दुआ मांग रहे हैैं। इस हादसे के बाद मासूम के दोस्त भी गमगीन नजर आ रहे हैैं।

हर जगह हो रही तलाश

जिस स्थान पर नसरा नाली में गिरकर बड़े नाले में बही, वहां से लेकर करीब चार से पांच किमी तक के दायरे में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। पोकलेन मशीनों के साथ साथ रॉफ्टर मशीनों के माध्यम से नाले-नालियों से सावधानीपूर्वक तरीके से वेस्ट हटाया जा रहा है। इसके साथ ही जो सिल्ट निकाली जा रही है, उसे भी बेहद सावधानी से हटाया जा रहा है।

बारिश से आ रही रुकावट

गुरुवार सुबह मौसम साफ होने की वजह से सर्च ऑपरेशन में तेजी नजर आई। इसके बाद शाम को जैसे ही तेज बारिश हुई, सर्च ऑपरेशन की रफ्तार कुछ कम हुई। बारिश होने की वजह से नाले-नालियों में पानी का फ्लो तेज हो गया। जिसकी वजह से बचाव दल के कदम कुछ देर के लिए ठिठके। हालांकि बारिश बंद होते ही फिर से सर्च ऑपरेशन में तेजी आई।

कई नालियां होती हैैं कनेक्ट

जिस नाले में मासूम बह गई है, उसमें आसपास के कई एरियाज की नालियां कनेक्ट होती है। इसके साथ ही उसमें गहराई भी अधिक है। चूंकि इस समय नाले में पानी का फ्लो तेज है, ऐसे में मासूम को ढूंढना आसान काम नहीं है। निगम कर्मचारियों की ओर से नाले-नालियों में उतरकर मासूम की तलाश की जा रही है।