लखनऊ (ब्यूरो)। वजीरगंज के नाले में बही 6 साल की बच्ची नसरा का अभी तक सुराग नहीं मिला है। बच्ची की तलाश में एसडीआरएफ, फायर ब्रिगेड, नगर निगम और पुलिस के करीब सौ जवान तीन दिनों से लगे हैं। एसडीआरएफ ने गोमती नदी में पांच किमी तक उसकी तलाश की जबकि नगर निगम ने नाले में चार किमी तक मैनुअल और मशीनों की मदद से तलाश की है। बारिश के पानी से तेज बहाव के चलते अभी नाले में दो सौ मीटर तक तलाश बाकी है।
250 फेरे लगा चुकी
एसडीआरएफ की टीम गोमती नदी में पांच किमी तक सर्च ऑपरेशन चला चुकी है। टीम ने अब तक करीब 250 फेरे लगाए हैं। वहीं नगर निगम ने नाले में चार किमी तक सर्च ऑपरेशन चलाया है। बच्ची की तलाश में नगर निगम की दो दर्जन से ज्यादा लोगों की टीम व मशीन लगी है। नाला गोमती नदी में जाकर गिरता है। जिसके चलते बच्ची की तलाश में ड्रोन कैमरे से भी नाले के ऊपर और गोमती नदी में तलाश की जा रही है। नगर आयुक्त समेत जिला प्रशासन के अधिकारी भी लगातार बच्ची के परिवार से सपंर्क में हैं।
नाले के किनारे परिवार ने डाला डेरा
लापता बच्ची नसरा के पिता मो। इरफान और उनकी पत्नी व परिवार के अन्य सदस्य बच्ची की खबर के लिए नाले के किनारे डेरा डाले हंै। नसरा के पिता मो। इरफान चाप के कप बेचकर परिवार का पालन करते हैं। पिछले तीन दिनों से वह काम पर नहीं जा रहे हैं। जिससे परिवार के सामने रोजी रोटी का संकट भी उत्पन्न हो रहा है। आस-पास के लोग उनके लिए भोजन आदि की व्यवस्था कर रहे हैं।
नाले में उतारी गई रॉफ्टर मशीन
नसरा की तलाश में नगर निगम की टीम तीन दिन से जुटी है। नाले में नगर निगम ने रॉफ्टर मशीन भी उतारी है। कैमरे से भी बच्ची की तलाश की जा रही है। तीन दिन से बीच-बीच में हो रही बारिश के चलते पानी का बहाव तेज होता जा रहा है। इसके अलावा बच्ची के नाले में गिरने से स्थानीय लोगों में नगर निगम के खिलाफ आक्रोश भी दिख रहा है। उनका आरोप है कि नगर निगम की लापरवाही से मासूम बच्ची नाले में गिरी और लापता हो गई। पिछले तीन दिन से उसकी तलाश जा रही है और सैकड़ों लोगों की टीम तलाश कर रही है लेकिन अब तक उसका सुराग तक नहीं लगा सकी है।