लखनऊ (ब्यूरो)। एलडीए की ओर से एक तरफ जहां अवैध रो-हाउसेस के खिलाफ कार्यवाही तेज कर दी गई है, वहीं दूसरी तरफ नए सिरे से अपनी योजनाओं में ऐसे प्लॉट्स को भी चिन्हित करने का काम शुरू कर दिया है, जिनके साइज में खेल किया गया है। लिस्ट तैयार होने के बाद दोषियों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।

कड़ी से कड़ी मिलाई जा रही

एलडीए की ओर से ऐसे प्लॉट्स की कड़ी से कड़ी मिलाई जा रही है, जिनके साइज में खेल किया गया है। उन कागजों को भी खंगाला जा रहा है, जिनमें खेल करके प्लॉट्स के क्षेत्रफल में बदलाव किया गया है। जब कागजों की जांच होगी तो यह भी पता चल जाएगा कि कौन-कौन लोग इसमें शामिल हैैं। जिसके बाद ऐसे लोगों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। एलडीए की पड़ताल में ऐसे भी मामले सामने आए हैैं, जिसमें अवैध निर्माणकर्ताओं की ओर से प्लॉट संख्या में भी बदलाव कर दिया गया है।

हर योजना में पड़ताल

एलडीए की ओर से अपनी सभी योजनाओं जैसे गोमतीनगर, गोमतीनगर विस्तार, जानकीपुरम और कानपुर रोड में ऐसे प्लॉट्स को चिन्हित किया जा रहा है, जिनके क्षेत्रफल में बदलाव कर अवैध तरीके से बेच दिया गया है या उन पर कब्जा कर लिया गया है। पहले तो एलडीए की ओर से अवैध कब्जे खाली कराए जाएंगे, फिर नए सिरे से पब्लिक के लिए रजिस्ट्रेशन ओपन किए जाएंगे।

ऑनलाइन अपडेट होंगे डॉक्यूमेंट्स

एलडीए की ओर से अपनी योजनाओं की संपत्तियों के डॉक्यूमेंट्स के रिकॉर्ड को ऑनलाइन भी अपडेट करने की तैयारी की जा रही है। जिससे भविष्य में रिकॉर्ड के साथ कोई खेल न किया जा सके। अगर कोई भी व्यक्ति रिकॉर्ड के साथ खेल करेगा तो उसके खिलाफ आसानी से एक्शन लिया जा सकेगा। पहले फेज में फ्लैट्स, दूसरे फेज में प्लॉट्स के रिकॉर्ड्स ऑनलाइन अपडेट किए जाएंगे। इस दिशा में योजना लंबे समय से बनाई जा रही थी, अब इसे इंप्लीमेंट किया जा रहा है। इसका सीधा लाभ पब्लिक को भी मिलेगा।

नए सिरे से ऐसे प्लॉट्स की लिस्ट तैयार कराई जा रही है, जिन पर अवैध कब्जे हैैं या उनके क्षेत्रफल में बदलाव किया गया है। लिस्ट के आधार पर एक्शन लिया जाएगा। अवैध रो-हाउसेस के खिलाफ कार्रवाई और तेज की जाएगी।

डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी, वीसी, एलडीए