लखनऊ (ब्यूरो)। एक बार फिर से सोमवार को निगम मुख्यालय में सदन की बैठक होगी। इस बैठक को सोमवार तक के लिए स्थगित किया गया था। जब बैठक होगी तो स्पष्ट है कि सफाई समेत कई अन्य जनसमस्याओं को लेकर पार्षद आक्रामक रवैया अख्तियार कर सकते हैं। इसके साथ ही वेस्ट टू एनर्जी प्लांट इत्यादि प्रस्तावों पर भी मुहर लग सकती है।
शुक्रवार को हुई थी बैठक
लालबाग स्थित निगम मुख्यालय में शुक्रवार को सदन की बैठक बुलाई गई थी। जिसमें पार्षदों ने जमकर हंगामा किया था। तीन जोन में सफाई व्यवस्था को लेकर पार्षदों में खासी खींचतान देखने को मिली थी। हंगामा ज्यादा होने की वजह से बैठक को बीच में ही स्थगित किया गया था। लंच के बाद फिर से बैठक शुरू हुई थी और पार्षदों ने रोड, नाली, स्ट्रीट लाइट समेत कई मुद्दे उठाए थे। इस बैठक में सभी वार्डों के लिए ड्रेनेज सिस्टम, स्ट्रीट लाइट दिया जाना इत्यादि प्रस्तावों पर मुहर लगी थी।
आज फिर होगा मंथन
सोमवार को जब सदन की बैठक होगी तो सबसे पहले तीन जोन में सफाई व्यवस्था को लेकर निर्णय लिया जाएगा। अब देखना यह होगा कि पार्षदों के बीच सहमति बनती है या नहीं। वहीं शिवरी प्लांट में वेस्ट टू एनर्जी प्लांट को लेकर भी निर्णय लिया जाना है। यह प्रोजेक्ट पिछले चार सालों से अटका हुआ है। अगर इस प्रोजेक्ट को अप्रूवल मिल जाता है तो साफ है कि शिवरी में लगे वेस्ट के ढेरों के माध्यम से 15 मेगावाट बिजली जेनरेट की जा सकेगी। जिससे दो फायदे होंगे। एक तो वेस्ट का ढेर कम होगा साथ ही सेल्फ जेनरेटेड बिजली से पूरा शिवरी प्लांट चल सकेगा। इससे निगम पर पड़ने वाला बिजली का लोड भी कम होगा।