लखनऊ (ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम वन नेशन वन कार्ड की सुविधा लॉन्च करने जा रहा है। जिससे बुकिंग कराने पर यात्रियों को विशेष छूट भी मिलेगी। यह कार्ड बसों में टिकट बुकिंग के साथ मेट्रो समेत अन्य जगहों पर भी यूज कर सकेंगे। इसके अलावा दिव्यांगजनों के लिए भी अलग से कार्ड की सुविधा जारी की जाएगी। अधिकारियों के मुताबिक इस कार्ड को अगले माह तक शुरू करने की तैयारी चल रही है।
लाखों लोग करते हैं यात्रा
परिवहन निगम के पास इस समय 11 हजार के करीब बसों का बेड़ा है। जिससे रोजाना लाखों यात्री सफर करते हैं। निगम द्वारा अभी ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन के तहत कार्ड और यूपीआई की मदद से टिकट पेमेंट की सुविधा दी जा रही है। बड़ी संख्या में यात्री लाभ उठा रहे है। इसे देखते हुए यात्रियों का सफर और आसान हो इसके लिए वन नेशन वन कार्ड को लॉन्च करने की तैयारी चल रही है। अधिकारियों के मुताबिक यह कार्ड सिटी बस से लेकर निगम के बसों, मेट्रों आदि में पूरे देश में उपयोग किया जा सकेगा। इसकी डिजाइन फाइल हो चुकी है और टेस्टिंग का काम चल रहा है। उम्मीद है अप्रैल तक इसे लॉन्च कर दिया जाएगा।
दिव्यांगजनों के लिए अलग से कार्ड
दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए भी कार्ड को लॉन्च करने की तैयारी है। इस कार्ड को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से बनवाया जा सकेगा। ऑनलाइन कार्ड बनवाने के लिए यूपीएसआरटीसी की वेबसाइड पर दिए गये लिंक पर क्लिक करके जरूरी जानकारी अपलोड करनी होगी। वहीं, ऑफलाइन के लिए बस स्टेशनों पर बने टिकट काउंटर से यह सुविधा हासिल की जा सकेगी। जिसके बाद इस कार्ड को केवल टैप करने के बाद टिकट ले सकेंगे। इसे मार्च में लॉन्च करने की तैयारी है।
वन नेशन वन कार्ड लॉन्च करने की तैयारी चल रही है। इसका सिटी बस, निगम बस और मेट्रो आदि में यूज किया जा सकेगा।
-यजुवेंद्र सिंह, प्रधान प्रबंधक, आईटी, परिवहन निगम