लखनऊ (ब्यूरो)। निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिकार अधिनियम आरटीई के तहत बच्चों का चयन और प्रवेश कराने के मामले में पूरे प्रदेश में लखनऊ पहले नंबर पर है। इसके बाद भी यहां चयनित स्टूडेंट्स और एडमिशन की संख्या में 50 फीसद का अंतर है। लखनऊ में 16496 बच्चों का चयन निजी स्कूल में आरटीई के तहत कराने के लिए किया गया है लेकिन विभाग 7538 बच्चों को ही प्रवेश दिला सका है। हालांकि लखनऊ प्रवेश कराने के मामले में आगरा, वाराणसी, गाजियाबाद जैसे जिलों से काफी आगे है। आरटीई में प्रवेश कराने के मामले में आगरा 5185 बच्चों के प्रवेश कराकर दूसरे स्थान पर है।

सभी चयनितों का होगा एडमिशन

बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह ने कहा कि सत्र 2022-23 में चयनित सभी बच्चों का प्रवेश कराया जाएगा। तीसरी सूची के चयनित 1414 बच्चों की सूची जिलाधिकारी को अनुमोदन के लिए भेजी जा रही है। इसके बाद विद्यालयों को सूची विद्यालयों को भेजी जाएगी। प्रवेश में आनाकानी करने वाले विद्यालयों पर कार्रवाई होगी।

प्रवेश कराने वाले टॉप टेन जिले

जिला चयन प्रवेश

लखनऊ 116496 7538

आगरा 5355 5185

वाराणसी 7321 4908

जीबी नगर 5049 4156

मिर्जापुर 3147 2756

अलीगढ़ 4091 2659

फिरोजाबाद 2603 2603

मुरादाबाद 4096 1854

सहारनपुर 1636 1636

गाजियाबाद 4415 1630