लखनऊ (ब्यूरो)। पूर्वी जोन पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो लोगों के एटीएम कार्ड बदलकर उनके खाते से पैसा निकाल लेता था। पुलिस ने गैंग के दो आरोपी जौनपुर निवासी पवन कुमार उर्फ अंकित (29) और सचिन गुप्ता उर्फ गोलू (23) को मंगलवार को मटियारी मोड़ के पास से गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने अलग-अलग बैंकों के 119 एटीएम कार्ड, 5000 कैश, एक बाइक समेत अन्य सामान बरामद किया।

महिला के खाते से उड़ाए थे 10 हजार

पूर्वी एडीसीपी सैय्यद अली अब्बास ने बताया कि चिनहट की रहने वाली करुणा सिंह ने 24 दिसंबर को पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि मटियारी में बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम से पैसा निकालने के दौरान एक व्यक्ति ने उनका एटीएम कार्ड बदलकर धोखे से करीब दस हजार रुपये की चपत लगा दी। सूचना पर विभूतिखंड एसीपी अनिद्य विक्रम सिंह की सुपरविजन में चिनहट थाना प्रभारी अश्वनी कुमार चतुर्वेदी की टीम ने सीक्रेट इंफारमेशन पर आरोपियों को दबोच लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह मूलरूप से जौनपुर के रहने वाले हैं और लखनऊ में किराये के मकान पर रहकर वारदात को अंजाम दे रहे थे। इसके बाद वह शहर बदल देते थे।

ऐसे देते थे वारदात को अंजाम

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हम लोगों के पास सैकड़ों एटीएम कार्ड हैं, जब कोई एटीएम में पैसा निकलवाने जाता था तो उनको झांसे में लेकर एटीएम पिन पूछ लेते थे। इसके बाद उनको अपनी बातों में उलझाकर एटीएम बदल दिया करते थे। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी पवन व सचिन के खिलाफ पीजीआई थाना और सोनभद्र राबर्टगंज थाने में एक-एक मुकदमा दर्ज है। वहीं, पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है कि उनके पास इतने सारे एटीएम कार्ड आखिर कहां से आए।