लखनऊ (ब्यूरो)। पीएम नरेंद्र मोदी के एक पुराने वीडियो को एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल करने का मामला सामने आने पर हजरतगंज थाना पुलिस ने केस दर्ज किया था। मामले में साइबर सेल पुलिस वीडियो वायरल करने वालों की तलाश में जुट गई है। पुलिस ने इसके लिए टीमें गठित की हैं। पुलिस पता लगाने में जुटी है कि और कितने इस तरह के वीडियो वायरल किए गए हैं।

कॉपी पेस्ट कर बनाई वीडियो

रायबरेली के सेमरी जगरासी के रहने वाले शिवमुनि सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि इंटरनेट पर इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए एक मीम वायरल किया जा रहा है। जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी के अलग-अलग वीडियो के कुछ-कुछ हिस्से को कट, कॉपी और पेस्ट करके जोड़ने के बाद उसे सोशल मीडिया पर प्रसारित किया जा रहा है। पीएम द्वारा असली वीडियो में बोलने वाले हिस्से को हटाकर दूसरी आवाज के जरिए मीम बनाया गया है।

छवि को धूमिल करने का प्रयास

शिकायतकर्ता ने कहा कि पीएम की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। झूठे व भ्रामक तथ्यों के आधार पर तैयार वीडियो आपत्तिजनक है, उन्हें देख व सुनकर आम जन की भावना आहत हुई है। इससे पब्लिक में गुस्सा व अशांति की भावना पैदा हो रही है। यह प्रदेश की कानून व्यवस्था को प्रतिकूल रूप से प्रभावित करने का एक गहरी साजिश है। वहीं, साइबर सेल इंस्पेक्टर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।