लखनऊ (ब्यूरो)। हाल ही में आनलाइन गेमिंग एप महादेव के खिलाफ ईडी ने शिकंजा कसा था। इस एप से बड़े स्तर पर सट्टेबाजी का धंधा चल रहा था। ऐसे में 5 अक्टूबर से विश्व कप के मैच शुरू होने से एक बार फिर सट्टा बाजार गर्म हो गया है। जिसे देखते हुए लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस ने भी सट्टेबाजों पर शिंकजा कसने के लिए तैयार की है। पुलिस आंकड़ों के मुताबिक, शहर में छोटे-बड़े 125 के करीब ऐसे सट्टेबाज हैं। जिनका नाम अक्सर सट्टेबाजी से जुड़ता रहा है। इन सभी पर लगाम कसने की तैयारी की जा रही है।

सर्विलांस पर लगेंगे नंबर
विश्व कप के दौरान इकाना में पांच मैच होने हैं। 12 अक्टूबर को आस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका, 16 अक्टूबर को आस्टे्रलिया-श्रीलंका, 19 अक्टूबर श्रीलंका-नीदरलैंड, 29 अक्टूबर भारत-इंग्लैंड और 3 नवंबर को नीदरलैंड और अफगानिस्तान के मैच होने हैं। ऐसे में पूरी आशंका है कि राजधानी में जमकर सट्टेबाजी होगी। इसे लेकर क्राइम ब्रांच की यूनिट के साथ ही स्थानीय थाना पुलिस को सटोरियों पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस ने अपने-अपने थाना क्षेत्र के सटोरियों की लिस्ट खंगाली है। उनके नंबर सर्विलांस पर लगाए जाने की तैयारी चल रही है।

ऑनलाइन भी रहेगी नजर
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, साइबर सेल पुलिस की नजर तमाम ऐसी वेबसाइट्स पर है, जहां ऑनलाइन बेटिंग्स रैकेट चल रहे हैं। ये वो बेटिंग वेबसाइट हैं जो बाहर से ऑपरेटर हो रही हैं जिस पर करोड़ों का सट्टा लगाया जा रहा है। साइबर इंस्पेक्टर सतीश साहू का कहना है कि मैचों में सट्टे को रोकने के लिए पुलिस की तरफ से सट्टेबाजों पर खास रणनीति बनाई गई है, ताकि सटोरियों पर लगाम लगाया जा सके।

राडार पर कई वेबसाइट
पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि इंटरनेट पर सट्टेबाजी की कई साइट्स हैं। कुछ ऐसे ब्राउजर्स हैं, जिनके इंटरनेट प्रोटोकॉल की जांच करना आसान नहीं है। बहुत सी इंटरनेशनल गैम्बल वेबसाइट्स भारतीय नागरिकों को आनलाइन जुआ खेलने या सट्टेबाजी करने का लालच देती हैं। इसी लालच में फंसकर लोग रकम गवां देते हैं। साइबर पुलिस इन सभी वेबसाइट्स पर नजर रखे है, जिनसे आनलाइन सट्टा खिलाया जा रहा है।

आईपीएल से लिया सबक
बीते माह आईपीएल के मैच हुए थे। इनमे शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 150 से अधिक सट्टेबाज गिरफ्तार किए गए थे। इस बार तो वर्ल्ड कप में भारत पाकिस्तान के मैच पर हजारों करोड़ का सट्टा लगने का अनुमान है। जिसे देखते हुए राजधानी पुलिस अलर्ट हो गई है। अब देखना यह होगा कि पुलिस इन सटोरियों पर कितनी लगाम लगा पाती है।

पकड़े जाने ये होगा एक्शन
सट्टा खेलते हुए पहली बार पकड़े जाने वाले पर 50 हजार रुपए का जुर्माना, दूसरी बार पकड़े जाने पर एक लाख तक का जुर्माना और तीसरी बार पकड़े जाने पर 5 लाख रुपए तक का जुर्माना है। साथ ही सट्टा खिलाने वालों को सजा का प्रावधान है।

एक नजर में जाने यहां कब-कब मैच
1- 12 अक्टूबर आस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका
2- 16 अक्टूबर को आस्टे्रलिया-श्रीलंका
3- 19 अक्टूबर श्रीलंका-नीदरलैंड
4- 29 अक्टूबर भारत-इंग्लैंड
5- 3 नवंबर को नीदरलैंड और अफगानिस्तान