लखनऊ (ब्यूरो)। दिल्ली में संसद में हंगामा करने वाले सागर शर्मा की पुलिस कुंडली खोलने में जुटी है। इस कांड में सागर के जूते की जानकारी की पूरी डिटेल जुटाई जा रही है। इसके लिए दिल्ली पुलिस सागर को लेकर लखनऊ आ रही है। सागर के पिता रोशन लाल ने बताया कि दिल्ली जाने से एक सप्ताह पहले वह जूता खरीदकर लाया था। उसने बताया था कि 700 रुपए में जूता खरीदा है। हालांकि यह कहां से खरीदा इसकी कोई जानकारी नहीं दी।

जूता बनाने वाले की तलाश

दिल्ली पुलिस की जांच में सामने आया है कि जूता आर्डर देकर बनवाया गया था। उसमें स्मोक कैन रखने की जगह बनाई गई थी। ऐसे दो जोड़ी जूते लखनऊ से खरीदे गए। इसमें एक जोड़ी जूते के बारे में ही सागर के पिता को जानकारी है। दिल्ली पुलिस सागर को लखनऊ लाकर पता लगाएगी कि यह जूता कहां से खरीदा गया है।

डायरी किताब सब सीज

शुक्रवार देर शाम तक पुलिस ने सागर के घर पर तहकीकात की। उसके घर से किताबें, दो डायरी, ड्राइविंग लाइसेंस और कुछ टिकट मिले हैं। इसमें मुंबई और बंगलौर के टिकट भी हैं। पुलिस ने इन सभी को जब्त कर लिया है। सागर के पिता ने बताया कि जब्त किए गए सामान पर पुलिस ने उनसे साइन कराए हैं।

बैंक खातों की जांच

सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने सागर और उसके घरवालों की बैंक डिटेल भी नोट की है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली पुलिस यहां कभी भी जांच को आ सकती है। दिल्ली पुलिस टीम के लखनऊ पर आने इन सभी डिटेल और सामान को टीम को जांच के लिए सौंप दिया जाएगा।

मोबाइल कॉल की निगरानी

लोकल इंटेलीजेंस यूनिट के अधिकारी सागर के रिश्तेदारों और दोस्तों से बातचीत में जुटे हैं। सूत्रों के अनुसार उसके कुछ परिचितों के मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगाए गए हैं। सागर के पड़ोसियों से भी कई-कई घंटे पूछताछ की जा रही है।

दो टीमें कर रहीं जांच

सागर सात दिन के पुलिस रिमांड पर है। जांच में सामने आया कि स्मोक कैन से जान का खतरा भी हो सकता था, वहीं, भगत सिंह फैन क्लब के नाम से बने वाट्सएप गुप और फेसबुक पेज में दस लोग जुड़े थे। जिसमें छह लोगों की पहचान की गई है। वहीं, लखनऊ की लोकल पुलिस इस पूरे मामले की जांच करने के लिए दो टीमें गठित की हैं।