लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी की एयर क्वालिटी में सुधार तो हुआ है लेकिन स्वच्छ वायु रैैंकिंग में पहले नंबर पर आना अभी चुनौती बना हुआ है। हाल ही में पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की ओर से जो रैैंकिंग जारी की गई है, उसमें लखनऊ को चौथा स्थान मिला है। जबकि इस रैैंकिंग में लखनऊ पहले स्थान पर भी आ चुका है। अब नगर निगम की ओर से फिर से अपना पुराना स्थान हासिल करने के लिए नए सिरे से एयर क्वालिटी कंट्रोल प्लान पर काम शुरू कर दिया गया है और लक्ष्य रखा गया है स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2025 का।
हवा में उड़ती धूल बनी मुसीबत
ओपन वेस्ट जलाना, वेस्ट को खुले में फेंकना, निर्माण सामग्री का मलबा उठान समेत कई बिंदुओं पर तो नगर निगम ने शिकंजा कस लिया, लेकिन हवा में उड़ती धूल एयर क्वालिटी को डैमेज करने में मुसीबत साबित हुई। इस सच्चाई को निगम प्रशासन की ओर से खुद स्वीकार किया जा चुका है और इसकी रिपोर्ट भी शासन के पास भेजी जा चुकी है। इसके साथ ही सालों पुराने वाहनों से निकलता धुआं भी हवा की गुणवत्ता पर असर डाल रहा है।
औद्योगिक एरिया पर भी फोकस
तालकटोरा एरिया में एक्यूआई लेवल हमेशा अधिक रहता है। इसके साथ ही लालबाग एरिया में भी एक्यूआई लेवल में बढ़ोत्तरी देखने को मिलती है। दरअसल, लालबाग एरिया में मोटर रिपेयरिंग की शॉप के साथ-साथ व्हीकल लोड भी बहुत अधिक है। इसकी वजह से एक्यूआई लेवल हाई रहता है। वहीं, गोमतीनगर, अलीगंज, इंदिरानगर, महानगर एरिया में एयर क्वालिटी की स्थिति खासी बेहतर रहती है। सर्दी के मौसम में जरूर इन इलाकों में एक्यूआई लेवल 100 के पार चला जाता है।
अब ये बन रहा प्लान
निगम प्रशासन की ओर से अब एयर क्वालिटी के लिए कई बिंदुओं पर प्लान तैयार कराया जा रहा है, जो इस प्रकार है।।।
1-पानी का छिड़काव-नगर निगम की ओर से जिस रूट पर हैवी ट्रैफिक लोड है या अधिक निर्माण हो रहे हैैं, वहां पर सुबह और शाम पानी का छिड़काव कराया जाएगा।
2-निर्माण स्थल कवर-हर हाल में सभी तरह के निर्माणों विशेषकर हाईराइज बिल्डिंग्स को कवर कराया जाएगा। जिससे धुल न उड़े
3-निर्माण सामग्री-अगर कहीं ओपन में या बेतरतीब ढंग से निर्माण सामग्री पड़ी हुई है तो उसे तत्काल व्यवस्थित कराया जाएगा साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि निर्माण सामग्री सही से कवर रहे।
4-ग्रीनरी पर फोकस-हरियाली बढ़ाने पर भी नगर निगम की ओर से फोकस किया जा रहा है। इसके लिए सभी मुख्य मार्गों पर ग्रीन लेन को और व्यवस्थित किया जाएगा। जनता से संवाद कर पौधे लगाने के लिए भी प्रेरित किया जाएगा।
5-ओपन वेस्ट-सभी आठ जोन में ओपन डंपिंग प्वाइंट्स को समाप्त किया जाएगा। इसके साथ ही यह भी व्यवस्था बनाई जाएगी कि जो भी वेस्ट उठाया जा रहा है, वो रोड साइड न फैले। नगर निगम कर्मियों को इस बाबत निर्देश जारी कर दिए गए हैैं।
एयर क्वालिटी एक नजर में
इस समय लगभग सभी इलाकों में एयर क्वालिटी में खासा सुधार देखने को मिल रहा है।
एरिया एक्यूआई
गोमतीनगर 79
अलीगंज 40
कुकरैल 40
लालबाग 112
तालकटोरा 61
नोट: डाटा 9 सितंबर, 2024 का।
पिछले एक सप्ताह का डेटा
दिनांक एक्यूआई
9 सितंबर 67
8 सितंबर 69
7 सितंबर 62
6 सितंबर 45
5 सितंबर 39
नोट: डाटा ओवरऑल लखनऊ का।